- महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, इंस्टाग्राम के जरिए दी जानकारी
- हेमंत सोरेन ने बीसीसीआई से फेयरवेल मैच कराने की अपील की, पूरा झारखंड करेगा मेजबानी
- गृहमंत्री अमित शाह ने हेलिकॉप्टर शॉट को किया याद
नई दिल्ली। मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, हालांकि वो आईपीएल खेलते रहेंगे। इंस्टाग्राम के जरिए उन्होंने जानकारी दी कि शनिवार शाम 19.29 मिनट के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट का हिस्सा नहीं होंगे। महेंद्र सिंह धोनी ने जिस तरह से संन्यास लेने का ऐलान किया उससे लोग आश्चर्यचकित हो गए। सोशल मीडिया पर उनके लिए भावुक पोस्ट किए जा रहे हैं तो राजनीतिक हल्का भी उनके संन्यास के ऐलान पर अपने ढंग से प्रतिक्रिया दे रहा है।
धोनी के संन्यास पर राजनीतिक गलियारे की प्रतक्रिया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से शनिवार को संन्यास लेने की घोषणा करने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भविष्य के लिए अपनी शुभकमानाएं दी है।केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, विश्व में एकमात्र ऐसा कैप्टन जिसने भारत को क्रिकेट के हर प्रारुप में नम्बर-1 बनाया। हम भारतवासियों को गर्व के अनगिनत मौके देने के लिए शुक्रिया कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी। क्रिकेट के मैदान पर आपकी सफलता युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणादायी रहेगी- अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली
राष्ट्रवादी कांग्रेस दल के प्रमुख शरद पवार ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खेल में योगदान की सराहना की ।
धोनी ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया ।भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पवार ने कहा कि क्रिकेट से मेरा लंबा नाता रहा है और जब हमने एम एस धोनी को कप्तान बनाया तो हमें यकीन था कि वह भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक होगा। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में उसका योगदान बेजोड़ और प्रेरणादायी है और उसके रिकार्ड शानदार है । मेरी शुभकामनायें उनके साथ हमेशा रहेंगी-शरद पवार, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ट्वीट करते हुए कहा, सुरेश रैना और एमएस धोनी की जोड़ी ने मैदान में अनेकों यादगार पारियां खेलीं हैं। आप दोनों नए खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं। मेरा विश्वास है कि नई पारी में अब आप खेल प्रतिभाएं तराशने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे- ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष
देश और झारखण्ड को गर्व और उत्साह के अनेक क्षण देने वाले माही ने आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है।हम सबके चहेते झारखण्ड का लाल माही को नीली जर्सी पहने नहीं देख पायेंगे।पर देशवासियों का दिल अभी भरा नहीं। मैं मानता हूँ हमारे माही का एक फ़ेयरवेल मैच राँची में हो जिसका अपील करना चाहूँगा हूँ माही का एक फेयरवेल मैच कराया जाये जिसकी मेजबानी पूरा झारखण्ड करेगा-झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
सुनने के लिए खेद है कि #msdhoni आधे घंटे पहले सेवानिवृत्त हुए। खेल के एक सच्चे दिग्गज, भारत के बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज और एक परिवर्तनकारी कप्तान, उन्होंने भारतीय क्रिकेट पर एक मोहर छोड़ दी जिसने एक युग को परिभाषित किया। आगे बढ़िए, धोनी जी। अब आप के लिए चढ़ने के लिए दूसरी चोटियाँ होंगी।- शशि थरूर, नेता कांग्रेस
अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री
एमएस धोनी न केवल एक अच्छे बल्लेबाज और एक सफल कप्तान थे; वह एक ऑल-राउंडर भी थे। उन्होंने भारतीय क्रिकेट में बहुत योगदान दिया। उनके प्रशंसक उन्हें याद करेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ियों को भारत के लिए खेलने का अवसर देने का समय है