- बीजेपी का आरोप- बेल मिलने के पहले ही दिन चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट की तौहीन की
- चिदंबरम ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
- चिदंबरम बोले- मोदी सरकार झूठ बोल रही है, वास्तविक जीडीपी महज 1.5 फीसद है
नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया केस में मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीबीआई और ईडी की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया था। करीब 106 दिन जेल में गुजारने के बाद वो जेल से बाहर आए। ये बात अलग है कि उनको शर्तों के साथ आजादी मिली है। सुप्रीम कोर्ट की पहली शर्त ये थी कि वो मीडिया से मुखातिब नहीं होंगे। चिदंबरम, संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे और अपने तर्कशास्त्र से बताया कि भारत की वास्तविक जीडीपी सिर्फ 1.5 फीसद है,मोदी सरकार तो गलतबयानी कर रही है। इसके बाद वो मीडिया से मुखातिब हुए और सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर हमला किया। लेकिन बीजेपी को चिदंबरम बोल पसंद नहीं आई।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि मीडिया से बात कर चिदंबरम ने पहले ही दिन बेल की शर्तों का उल्लंघन किया है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें साफ साफ पब्लिक स्टेटमेंट देने के लिए मना किया है। जावडेकर ने कहा कि चिदंबरम जी कह चुके हैं कि उन्होंने जो कुछ कहा कि वो बाकायदा मंत्री की हैसियत से बोल रहे थे।
चिदंबरम की बेल की शर्तों में लिखा हुआ है कि वो बिना इजाजत विदेश दौरा नहीं करेंगे। गवाहों का प्रभावित नहीं करेंगे। इसके साथ ही वो मीडिया से बात भी नहीं करेंगे। ये हो सकता है कि मीडिया से उन्हें आईएनएक्स के विषय पर या ईडी और सीबीआई की कार्यप्रणाली पर बोलने की मनाही हो। लेकिन बीजेपी हमलावर हो गई। बीजेपी के नेताओं का कहना है कि यह तो कांग्रेस की आदत है कि जब तक वो गलतबयानी नहीं कर लेते हैं तो उनके दिग्गज नेताओं को नींद नहीं आती है।