- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हुए कोरोना से संक्रमित
- संक्रमित होने की जानकारी पूर्व राष्ट्रपति ने ट्वीट के जरिए दी
- नेताओं ने की पूर्व राष्ट्रपति के जल्द ठीक होने की कामना
नई दिल्ली : कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराए गए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी हुई है और इसके बाद उन्हें वेटिंलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। सेना ने मंगलवार को जारी अपने मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी। आरआर अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को नाजुक हालत में ऑर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया। उनके मस्तिष्क में ब्रेन क्लॉट पाया गया जिसकी सर्जरी हुई है। सर्जरी के बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है।'
पूर्व राष्ट्रपति ने खुद दी पॉजिटिव होने की जानकारी
अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा, 'किसी और काम के लिए मैं अस्पताल गया था लेकिन कोविड-19 की जांच में आज पॉजिटिव पाया गया। मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं कि पिछले सप्ताह से जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद को आइसोलेट करें और अपनी कोविड-19 की जांच कराएं।'
कई नेता आ चुके हैं इस महामारी की चपेट में
इस महीने की शुरुआत से अब तक कई राजनेता इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, कांग्रेस नेता सिद्दारमैया का नाम शामिल है। देश में इस महामारी से अब तक 22 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और अब तक करीब 45,000 लोगों की जान जा चुकी है।
नेताओं ने की शीघ्र ठीक होने की कामना
पूर्व राष्ट्रपति के कोरोना से संक्रमित होने की सूचना मिलने पर सभी दलों के नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'सर, अपना ख्याल रखें। हम आपके जल्द और तेजी से स्वस्थ होने क की कामना करते हैं।' कांग्रेस नेता एवं दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि 'सर, मैं आपकी जल्द ठीक होने एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।'