लाइव टीवी

प्रधानमंत्री ने कोविड-19 टीका लेने के लिए आगे आने पर देशवासियों की सराहना की, कहा- 200 करोड़ खुराक लेकर हमने दुनिया को चौंकाया

Updated Aug 15, 2022 | 11:01 IST

PM Narendra Modi On Corona Vaccine: पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के कालखंड में दुनिया वैक्सीन लेने या न लेने की उलझन में जी रही थी। उस समय हमारे देश के लोगों ने 200 करोड़ खुराक लेकर दुनिया को चौंका देने वाला काम करके दिखाया।

Loading ...

PM Narendra Modi On Corona Vaccine: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में साथ आने के लिए देश के नागरिकों की सराहना करते हुए सोमवार को कहा कि भारत ने समयबद्ध तरीके से लोगों को कोविड टीके की 200 करोड़ खुराक देने का रिकॉर्ड बनाया है, जो किसी अन्य देश के लिए संभव नहीं हो सका। लाल किले की प्राचीर से 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्र के प्रति प्रेम को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है।

राष्ट्र के प्रति प्रेम को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी- पीएम मोदी

PM Modi Bhashan: पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार को बताया देश की सबसे बड़ी समस्या, कहा- मुझे 130 करोड़ भारतीयों का चाहिए साथ

200 करोड़ खुराक लेकर हमने दुनिया को चौंकाया- पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई साझी जागरूकता का एक और उदाहरण है, जिसके लिए नागरिक साथ आए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 साझी जागरूकता का एक और उदाहरण है, जिसके लिए हमारे नागरिक साथ आए। डॉक्टरों को शोध के लिए समर्थन देने से लेकर सुदूर क्षेत्रों तक टीका पहुंचाने में हम साथ खड़े रहे। देश के नागरिक कोरोना योद्धाओं के साथ खड़े रहे और थाली बजाने एवं दिया, लाइट जलाने जैसे कदमों से इसे प्रदर्शित भी किया।

'न्यू इंडिया' के लिए PM नरेंद्र मोदी का 'ब्लू प्रिंट', बापू से सावरकर तक का जिक्र कर लाल किला से लिए ये संकल्प, जानें- क्या है 'पंचप्रण'?

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के कालखंड में दुनिया वैक्सीन लेने या न लेने की उलझन में जी रही थी। उस समय हमारे देश के लोगों ने 200 करोड़ खुराक लेकर दुनिया को चौंका देने वाला काम करके दिखाया। प्रधानमंत्री ने इस बात का भी उल्लेख किया कि कोविड टीके की खुराक लगाने के कार्य ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने कहा कि भारत ने समयबद्ध तरीके से लोगों को 200 करोड़ खुराक देने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने सवाल किया कि क्या ऐसी किसी दूसरे देश ने किया?

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।