Lata Mangeshkar News: महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वर कोकिला लता जी को याद करते हुए ट्वीट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर रविवार सुबह शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने दुख को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते।
उन्होंने ट्वीट किया, 'लता दीदी ने अपने गीतों के जरिए विभिन्न भावनाओं को व्यक्त किया। उन्होंने दशकों से भारतीय फिल्म जगत में आए बदलावों को नजदीक से देखा। फिल्मों से परे, वह भारत के विकास के लिए हमेशा उत्साही रहीं। वह हमेशा एक मजबूत और विकसित भारत देखना चाहती थीं।'
Lata Mageshkar Awards: 7 फिल्मफेयर, 3 नेशनल अवॉर्ड सहित पद्मविभूषण और भारत रत्न, देखें लता मंगेशकर के अवॉर्ड्स की लिस्ट
Lata Mangeshkar Filmograpy: गायिकी नहीं अभिनय से शुरू हुआ था लता मंगेशकर का फिल्मी सफर, इन फिल्मों में आई हैं पर्दे पर नजर
मोदी ने कहा, 'मैं अपना दुख शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। दयालु और सबकी परवाह करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं। उनके निधन से देश में एक खालीपन पैदा गया है, जिसे भरा नहीं जा सकता। भावी पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति की पुरोधा के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मोहित करने की अद्वितीय क्षमता थी।'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे लता दीदी से हमेशा बहुत स्नेह मिला। मैं उनके साथ की गई बातों को हमेशा याद रखूंगा। मैं और देशवासी लता दीदी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। मैंने उनके परिवार से बात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। ओम शांति।'
गौर हो कि लता मंगेशकर का रविवार सुबह मुंबई स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया, वह 92 साल की थीं।