- राहुल गांधी के समर्थन में आए रॉबर्ट वाड्रा
- मनी लॉन्ड्रिंग केस में बेदाग साबित होंगे राहुल गांधी- रॉबर्ट वाड्रा
- मुझसे भी 15 बार हुई थी पूछताछ- रॉबर्ट वाड्रा
Rahul Gandhi: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की पेशी से पहले उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा सोमवार को उनके समर्थन में सामने आए और कहा कि उन्हें सभी बेबुनियाद आरोपों से बरी कर दिया जाएगा। साथ ही रॉबर्ट वाड्रा ने अपने मामले का भी हवाला दिया और बताया कि कैसे उन्हें 15 बार तलब किया गया और ईडी ने उनसे पूछताछ की थी।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बेदाग साबित होंगे राहुल गांधी- रॉबर्ट वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि ये सरकार उत्पीड़न के इस तरह के तरीकों से देश के लोगों को दबाने में सक्षम नहीं होगी। उन्होंने पोस्ट में कहा कि राहुल आप निस्संदेह सभी बेबुनियाद आरोपों से मुक्त हो जाएंगे। वाड्रा ने कहा कि मुझे ईडी ने 15 बार तलब किया था। मैं उनके सामने पेश हो चुका हूं और उनके हर सवाल का जवाब दिया है। साथ ही अब तक कमाए एक-एक रुपए का हिसाब 23,000 से अधिक दस्तावेज पेश कर दिया है।
National Herald Case: ED ने भेजा राहुल गांधी को नया समन, 13 जून को पेश होने को कहा
ईडी ने 23 जून को सोनिया गांधी को भी किया तलब
वाड्रा ने कहा कि मेरा मानना है कि सच्चाई की जीत होगी और मौजूदा सरकार के इस उत्पीड़न का वह प्रभाव नहीं होगा जो वे चाहते हैं। ये सरकार देश के लोगों को उत्पीड़न के इन तरीकों से नहीं दबाएगी, बल्कि ये केवल हम सभी को मजबूत बनाएगी। वाड्रा ने कहा कि वे यहां हर दिन सच्चाई के लिए लड़ने के लिए हैं और देश के लोग हमारे साथ खड़े हैं। नेशनल हेराल्ड-एजेएल मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने राहुल गांधी को तलब किया है। ईडी ने इस मामले में 23 जून को सोनिया गांधी को भी तलब किया है।