- राजस्थान के दौसा स्थित बसवा में हुआ भीषण सड़क हादसा,
- एंबुलेंस और ट्रक में हुई आमने-सामने की भिड़ंत, एंबुलेंस के परखच्चे उड़े
- दर्दनाक हादसे में एंबुलेंस में सवार चार लोगों की हुई मौत
दौसा: दौसा के बसवा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह सड़क पर काल पसरा और भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की जान चली गई। दरअसल अलवर से एक मरीज को लेकर एंबुलेंस जयपुर जा रही थी। इसी दौरान अलवर-दौसा सीमा के समीप जयसिंह पुरा फाटक के पास ट्रक और एंबुलेंस में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। अलवर- गंगापुर मेगा हाईवे पर हुए इस भीषण सड़क हादसे में एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए और एंबुलेंस में सवार सभी छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल बांदीकुई अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चार की मौत
अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया वहीं दो अन्य घायलों को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया। इधर सड़क हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को जप्त कर लिया वही क्षतिग्रस्त एंबुलेंस को हाईवे से दूर हटा कर यातायात सुचारू कराया फिलहाल दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता नहीं लग सका है। लेकिन प्रथम दृष्टया संभावना जताई जा रही है कि ट्रक चालक काफी तेज गति से था और उसने सामने से आ रही एंबुलेंस को टक्कर मार दी। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच में बसवा थाना पुलिस जुटी हुई है।