नई दिल्ली: राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए राज्य में आज सुबह 5 बजे से 3 मई 2021 सुबह 5 बजे तक सभी कार्यस्थल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं बाजार बंद रखने का फैसला किया है। इस दौरान कुछ जरूरी छूट के साथ लॉकडाउन जैसी पाबंदी रहेगी।
राजस्थान सरकार ने इस मुहिम को जन अनुशासन पखवाड़ा नाम दिया है। मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने ट्वीट कर कहा, 'प्रदेश में कल सोमवार प्रातः 5 बजे से 3 मई 2021 प्रातः 5 बजे तक सभी कार्यस्थल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं बाजार बंद रहेंगे।'
सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि 16 अप्रैल को लगाया गया वीकेंड कर्फ्यू 19 अप्रैल को सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसकी निरंतरता में 19 अप्रैल से 3 मई सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसमें सभी कार्यस्थल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं बाजार बंद रहेंगे। इस दौरान सब्जियां एवं फलों को ठेले/साइकिल रिक्शा/ऑटो रिक्शा/मोबाइल वैन द्वारा शाम 7 बजे तक बेचा जा सकेगा। राशन की दुकानें बिना अवकाश के खुलेंगी।
सरकार द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनमें विस्तार से बताया गया है कि इस दौरान कौन-कौन सी सेवाएं प्रभावित होंगी और क्या-क्या प्रभावित नहीं होगा। क्या-क्या खुलेगा और किस पर कितनी पाबंदी रहेगी।
रिकॉर्ड 10 हजार से ज्यादा मामले
राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस से दो विधायकों के संक्रमित होने के साथ ही इस संक्रमण के रिकॉर्ड 10514 नए मामले आए है और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,14,869 हो गई है। साथ ही, 42 और मरीजों की मौत हो जाने से इस महामारी के चलते अबतक 3151 लोगों की जान चली गई। राज्य में उपचाराधीन मरीज बढकर 67,387 हो गए हैं। चूरू के सादुलपुर की विधायक कृष्णा पूनियां और जयपुर के किशनपोल के विधायक अमीन कागजी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।