लाइव टीवी

Rajasthan Crisis : सचिन पायलट का बड़ा बयान-मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा, कांग्रेस ने भेजा नोटिस

Updated Jul 15, 2020 | 16:39 IST

Sachin Pilot Press Conference : सचिन पायलट ने कहा है कि वह भाजपा में शामिल होने नहीं जा रहे। सीएम अशोक गहलोत ने पायलट पर अपनी सरकार अस्थिर करने का आरोप लगाया है। राजस्थान का सियासी पारा चढ़ा हुआ है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
राजस्थान में जारी है सियासी उथल-पुथल।
मुख्य बातें
  • कांग्रेस ने पायलट को डिप्टी सीएम और पीसीसी पद से पायलट को हटा दिया है
  • गहलोत सरकार में पायलट के करीबी मंत्रियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है
  • सीएम गहलोत ने पायलट पर अपनी सरकार अस्थिर करने का आरोप लगाया है

जयपुर : राज्यस्थान के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से सचिन पायलट को हटाए जाने के एक दिन राज्य का सियासी पारा काफी चढ़ गया है। पायलट ने बुधवार को कहा कि वह भारतीय जानता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने नहीं जा रहे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की वापसी कराने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सचिन पायलट राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में हैं और वह भाजपा के हाथों खेल रहे हैं। कांग्रेस ने पायलट के करीबी मंत्रियों पर भी कार्रवाई की है। वहीं, पायलट के समर्थन में एकुटता जाहिर करते हुए टोंक में कांग्रेस के कई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे दिए हैं। कांग्रेस द्वारा दोनों पदों से हटाए जाने के बाद पायलट ने कहा कि 'सत्या को परेशान किया जा सकता है लेकिन उसे हराया नहीं जा सकता।' 

'वसुंधरा जी शाम तक आएंगी'
विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि हमने सचिन पायलट के प्रेस कॉन्फ्रेंस को देखते हुए हमने अपनी बैठक आयोजित की थी चूंकि अब पीसी रद्द हो गई है ऐसे में हमने वसुंधरा राजे जी को शाम तक आने के लिए कहा है। 

विपक्ष के उप नेता ने पायलट को सराहा
राजस्थान में विपक्ष के उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने अपने एक ट्वीट में पायलट की प्रशंसा की है। राठौड़ ने कहा है कि 'गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे जो घटनों के बल चले। स्वाभिमान के संघर्ष की ओर बधाई सचिन पायलट जी।'

दिग्गी ने पूछा-सचिन पायलट की उम्र ही क्या है
सचिन पायलट प्रकरण पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि 'सचिन पायलट सांसद बने, उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया गया, राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख बने, डिप्टी सीएम भी बने...उनकी उम्र क्या है?' वह अभी भी युवा हैं। उन्हें थोड़ा धैर्य रखना चाहिए था। उनका आचरण पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है। इन युवाओं के पास धैर्य नहीं है।'

'सचिन पायलट को ईश्वर सद्बुद्धि दें'
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, 'ईश्वर सचिन पायलट को सद्बुद्धि प्रदान करें कि वह राज्य सरकार को गिराने की कोशिश न करें। उन्हें अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए। उनके साथ बातचीत के दरवाजे हमेंशा यहां तक कि आज भी खुले हैं। लेकिन लगता है कि वह इन सब चीजों से आगे बढ़ चुके हैं। ऐसे में ये सब चीजें अब मायने नहीं रखतीं।'

पायलट सहित बागी विधायकों को नोटिस
कांग्रेस बागी तेवर अपनाने वाले सचिन पायलट और उनके समर्थकों पर कार्रवाई करने की सोच रही है। राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी ने पायलट सहित कांग्रेस के बागी विधायकों को नोटिस जारी किया है। इन नेताओं से अपना जवाब 17 जुलाई तक देने के लिए कहा गया है। राज्य सरकार के चीव ह्विप महेश जोशी ने स्पीकर के पास शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद बागी नेताओं को नोटिस जारी करने की कार्यवाही हुई है।

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि विधायक दल की बैठक में हिस्सा न लेने पर सचिन पायलट और 18 विधायकों को नोटिस जारी  किया गया है। उन्होंने कहा, 'ये नेता यदि दो दिनों के भीतर जवाब नहीं देते हैं तो यह माना जाएगा कि वे सीएलपी से अपनी सदस्यता वापस ले रहे हैं।' 

मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा-पायलट
सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में पायलट ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने नहीं जा रहे। उन्होंने कहा कि

राजस्थान में कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए उन्हों काफी मेहनत की। मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि पिछले कुछ दिनों में पायलट की भाजपा नेताओं के साथ बातचीत हुई है और वह उनके संपर्क में हैं लेकिन पायलट ने भाजपा में शामिल होने की अटकलों को एक तरह से खारिज कर दिया है।

सिंघवी ने बताया 'दुखद'
डिप्टी सीएम एवं पीसीसी पद से सचिन पायलट को हटाए जाने के बाद कांग्रेस में मिलीजुली प्रतक्रिया सामने आई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण' और 'दुखद' बताया। 

शेखावत ने गहलोत पर कसा तंज
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को कहा कि गहलोत शासन ‘ऑटो पायलट’ मोड में चल रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री ‘पायलट का पीछा करने में व्यस्त हैं।’केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘यह देखना दुखद है कि राजस्थान सरकार ऑटो पायलट मोड में चल रही है क्योंकि मुख्यमंत्री पायलट का पीछा करने में व्यस्त हैं। ’

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।