समाजवादी पार्टी के लिए अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव काफी अहम है और पार्टी इसके लिए सभी जरूरी कदम उठा भी रही है, सपा मुखिया और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ताबड़तोड़ दौरे कर पार्टी में नया उत्साह भरने में जुटे हैं। इसी क्रम में अखिलेश यादव ने मंगलवार को 'समाजवादी इत्र' नाम से एक परफ्यूम लॉन्च किया है।
चुनावी फिजा के लिहाज से यह एक अलग तरीके का कदम माना जा रहा है इसलिए इस समाजवादी इत्र की लांचिंग की खासी चर्चा हो रही है, माना जा रहा है इसे माध्यम से वोटरों को लुभाया जाएगा ताकि पार्टी के पक्ष में उन्हें मोड़ा जा सके।
समाज वादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन ने कहा कि इस परफ्यूम से 2022 में नफरत खत्म होगी, बताते हैं कि चार स्प्रे बोतल वाले इस परफ्यूम सेट में आगरा, लखनऊ, बनारस और कन्नौज शहरों की खास खुशबुओं वाले परफ्यूम हैं, इसे कन्नौज में तैयार किया गया है।
वहीं अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से आए आदेश पर भी प्रदेश सरकार को घेरा उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश से कानून व्यवस्था की स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं, किसको बचा रहे हैं?