नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बड़े उलटफेर में शिवसेना का सपना चकनाचूर हो चुका है। महाराष्ट्र की राजनीति में नया अध्याय लिखा गया जिसे वर्षों तक याद किया जाएगा। एक तरफ एनसीपी गठबंधन सरकार की तैयारियों का रूपरेखा खींच रही थी तो दूसरी तरफ शिनसेना के कद्दावर नेता अजित पवार बीजेपी सरकार का हिस्सा बन गए। इस तरह के राजनीतिक घटनाक्रम में शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत का कहना है कि अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार को धोखा देने के साथ साथ महाराष्ट्र की जनता को भी धोखा दिया है।
संजय राउत ने महाशय अजित पवार बीती रात 9 बजे तक हमारे साथ बैठे थे, बाद में वो अचानक से गायब हो गए। वो नजरों से नजर नहीं मिलाकर बोल रहे थे। जो व्यक्ति पाप करने जाता है उसकी नजरें वैसे ही झुकी होती है और वो झुकी नजरों से ही बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से राजनीतिक सौदेबाजी है।
संजय राउत ने यह भी कहा कि अजित पवार को महाराष्ट्र की जनता कभी माफ नहीं कर पाएगी। जब भावी गठबंधन अपने अंतिम नतीजे पर था तो इस अजित पवार का यह व्यवहार चौंकाने वाला है। जहां तक वो समझते हैं यह राजनीतिक सौदेबाजी का बेहतर उदाहरण होगा।