- हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए पाकिस्तान कर रहा ड्रोनों का इस्तेमाल
- सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों को 1000 फीट या इससे नीचे उड़ रहे ड्रोनों को मार गिराने के आदेश
नई दिल्ली: पाकिस्तान के समर्थन के साथ आतंकी संगठन छोटे ड्रोनों का इस्तेमाल भारत में घुसपैठ और हथियार व नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए कर रहे हैं। सुरक्षाबलों को अब 1000 फीट तक सीमा के आस पास उड़ रहे ड्रोन को मार गिराने के आदेश दे दिए गए हैं। सरकारी सूत्रों की ओर से एएनआई को बताया गया, 'सुरक्षा एजेंसियों को सीमा पार कर रहे ऐसे सभी ड्रोन मार गिराने का आदेश दे दिया गया है जो एक हजार फीट या इससे कम ऊंचाई पर उड़ रहे हों।'
सूत्रों की ओर से यह भी कहा गया कि एक हजार फीट से ऊपर उड़ रही किसी भी चीज को मार गिराने के लिए एजेंसियों से इजाजत लेनी होगी क्योंकि उड़ान भरने वाली कोई चीज विमान भी हो सकता है। हाल ही में बीएसएफ सहित कई सुरक्षाबलों ने पंजाब सीमा के पास चीनी ड्रोनों की घुसपैठ की बात कही थी। सुरक्षाबलों का कहना है कि इन ड्रोनों का इस्तेमाल असॉल्ट राइफलों और नशीले पदार्थों को भारत में लाने के लिए किया जा रहा है।
फिरोजपुर के हुसैनीवाला सीमा चौकी पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने सोमवार रात को पाकिस्तानी सीमा से भारत में प्रवेश करते हुए एक ड्रोन देखा था। इस बारे में पंजाब पुलिस को सूचित किए जाने के बाद एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था। बीएसएफ सूत्रों ने कहा था कि स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।