एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है और इसके खौफ में है। वहीं दूसरी तरफ आज तूफान अम्फान भी पूरी रफ्तार से भारतीय जमीन पर दाखिल हो गया। जैसे ही ये Super Cyclone पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप से टकराया, तभी से भारत व पड़ोसी देशों के लोग भी भारतीय मौसम विभाग की वेबसाइट को खोजने लगे जहां से इसकी ताजा जानकारी व सैटेलाइट तस्वीरें देखी जा सकें।
Ministry of Earth Sciences द्वारा संचालित मौसम विभाग की वेबसाइट https://www.mausam.imd.gov.in पर अम्फान से संबंधित सभी अपडेट्स दे रखी हैं। वे लगातार इसको ट्रैक करते हुए सैटेलाइन इमेज भी मुहैया करा रहे हैं। ये भयानक तूफान बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में मौजूद है और वहां से तेजी से आगे बढ़ा है।
इसमें साफ जानकारी दी गई है कि इस तूफान की लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और ये पश्चिम बंगाल में दाखिल होने जा रहा है। ये सुंदरबन के करीब दीघा और हटिया के बीच कदम रखते ही 155 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ा है। ये भी जानकारी दी गई है कि लैंडफॉल के बाद ये सुपर साइक्लोन कोलकाता के उत्तर-उत्तरपूर्वी क्षेत्र में बढ़ सकता है।
इससे पहले पीटीआई की रिपोर्ट में आईएमडी निदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा ने कहा था कि ये तूफान शाम 7 बजे तक पूरी तरह से जमीन पर आ जाएगा। केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचा दिया है और प्रशासन को सचेत रहने को कहा गया है।