- पंजाब पुलिस ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा को किया था गिरफ्तार
- हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में पंजाब पुलिस को रोका
- दिल्ली पुलिस, बग्गा को वापस लेकर दिल्ली आई
शुक्रवार की आधी रात तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गुरुग्राम में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और उसके बाद वे घर भेजे गए। अपने समर्थकों के बीच उन्होंने एक बार फिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दहाड़ लगाई और कहा किअगर तुम्हें लगता है कि झूठे केस कर के डरा लोगे तो ये तुम्हारी गलतफहमी है, जितनी ताकत हैं ना उतने केस दर्ज कर, फिर भी तुम्हारी पोल इसी तरीके से खोलता रहूंगा । एक नहीं 100 एफआईआर करो डरा नहीं सकते उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
शुक्रवार तड़के हुई थी गिरफ्तारी
शुक्रवार तड़के पांच बजे के करीब पंजाब पुलिस के कुछ सिपाही डीएसपी के एस संधू की अगुवाई में दिल्ली बीजेपी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को उठाते हैं और पंजाब के लिए निकल पड़ते हैं। बग्गा के पिता को लगता है कि कुछ बदमाश घर में घुस कर दाखिल होकर इस कृत्य को अंजाम देते हैं और यहीं से पूरी कहानी अलग मोड़ ले लेती है। दिल्ली पुलिस अपहरण का केस दर्ज करती है और हरियाणा पुलिस को इत्तला करती है कि वो पंजाब नंबर वाली कुछ कारों पर विशेष ध्याने दे। हरियाणा पुलिस पिपली के करीब पंजाब नंबर वाली गाड़ी को रोकती है और पता चलता है कि गाड़ी में सवार लोग पंजाब पुलिस के सिपाही हैं और वे अपने साथ तजिंदर पाल सिंह बग्गा को ले जा रहे हैं।
बग्गा के पिता का आरोप
कुछ घंटे की गहमागहमी के बीच दिल्ली पुलिस अपने साथ बग्गा को लेकर दिल्ली के लिए निकल पड़ती है और उधर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में पंजाब पुलिस और हरियाणा पुलिस दोनों अपना पक्ष पेश करते हैं और अदालत सुनवाई के लिए शनिवार को दिन मुकर्रर कर देती है। इधर दिल्ली में रोहिणी अदालत से बग्गा के लिए सर्च वारंट जारी कराया जाता है। कानूनी कार्यवाही के बीच शुक्रवार की आधी रात गुरुग्राम में बग्गा की पेशी हुई और वो घर भेज दिए गए। इन सबके बीच बग्गा के पिता ने कहा कि जिस समय पंजाब पुलिस के सिपाही आए उन्होंने उनके बेटे को पगड़ी तक नहीं पहनने दी और करीब करीब घसीटते हुए ले गए।
बग्गा को उठाने आए पंजाब के पुलिस अधिकारी केएस संधू के बारे में सिरसा का सनसनीखेज खुलासा