- तेजस्वी यादव ने दूसरी बार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
- नीतीश कुमारे 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने।
- सरकार में शामिल होने से लालू परिवार में खुशी का माहौल।
पटना: बिहार में बुधवार को महागठबंधन की सरकार बन गई है। नीतीश कुमार ने आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दूसरी बार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इस शपथग्रहण के बाद लालू प्रसाद के परिवार में खुशी का माहौल है। शपथग्रहण के बाद तेजस्वी पत्नी, मां और भाई तेजप्रताप ने खुशी जाहिर करते हुए प्रतिक्रिया दी। डिप्टी सीएम तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने कहा कि मैं सभी को धन्यवाद देती हूं, हालांकि उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा।
बिहार की पूर्व सीएम और डिप्टी सीएम तेजस्वी की मां राबड़ी देवी ने कहा कि यह बिहार के लोगों के लिए अच्छा है, मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूं। हर कोई खुश है। बिहार से पूर्व मंत्री और तेजस्वी के भाई तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम सत्ता में काम करने आए हैं। हालांकि इस मौके पर लालू प्रसाद यादव वहां मौजूद नहीं थे। वे इलाज के लिए दिल्ली में हैं।
नीतीश (71) ने मंगलवार को एनडीए के मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा दे दिया था और सात दलों के महागठबंधन के विधायकों के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था। उन्होंने आठवीं बार सरकार बनाने में सफल रहे।
शपथ लेते ही नीतीश कुमार का मोदी को चैलेंज, पूछा-क्या 2024 में भी विजेता बन पाएंगे 2014 के वीर?