लाइव टीवी

जब वेद के श्लोक सुनाकर जब CM योगी ने 'मां की महिमा' का किया बखान, बताया-मां जैसा कोई नहीं, Video

UP CM Yogi reciting verses video
Updated Sep 22, 2022 | 16:44 IST

UP CM Yogi reciting verses video: यूपी के सीएम का यूपी विधानसभा में आज नया ही रूप देखने में सामने आया है, उन्होंने मां की महिमा को बताया।

Loading ...
UP CM Yogi reciting verses videoUP CM Yogi reciting verses video
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
सीएम योगी ने कहा- मां के समान कोई छाया नहीं, कोई सहारा नहीं

मां की महिमा का जितना बखान किया जाए वो कम ही है, मां होती ही ऐसी है जो अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर गुजरने का माद्दा रखती है और मां तो वात्सल्य का रूप है, उसके बारे में जितना भी लिखा जाए कम ही होता है, मां के उपर कितना ही कुछ लिखा गया है लेकिन उसकी भूमिका को किसी किरदार में समेटना बेहद मुश्किल है।

वहीं इस क्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यूपी विधानसभा में महिला शक्ति पर एक भाषण दिया,  इस दौरान उन्होंने वैदिक श्लोकों का जिक्र करते हुए महिलाओं की महानता पर तमाम बातें कहीं

आप भी देखें ये Video-

सीएम योगी ने कहा- मां के समान कोई छाया नहीं, कोई सहारा नहीं, कोई रक्षक नहीं, मां के समान कोई प्रिय भी नहीं है। मातृशक्ति का यह भाव अगर हर नागरिक के मन में आ जाए तो कुछ भी असंभव नहीं

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।