वडोदरा : गुजरात के वडोदरा में एक निर्माणाधीन इमारत के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना सोमवार की रात बवामनपुरा इलाके में हुई है। घटनास्थल पर राहत एवं बचावकार्य चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जान गंवाने वाले मजदूर हैं। मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंच गया है और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत पहले ही एक ओर झुकी हुई थी जिसके बारे में शिकायत की गई थी लेकिन प्रशासन ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया।
इमारत में कम से कम छह लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मुख्य रूप से यह इमारत तीन दशक पुरानी है और इसमें दोबारा काम किया जा रहा था। मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अग्निशमन विभाग के 30 कर्मचारियों का दल मौके पर मौजूद है। हादसे में घायल दो लोगों को इलाज के लिए शहर के एसएसजी अस्पताल पहुंचाया गया है।
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है...