असम के विधानसभा चुनावी नतीजों का एलान 2 मई को होगा और इसके लिए सबकी नजरें आने वाले काउंटिंग डे पर टिकी हैं पर आप आज टाइम्स नाउ और सी वोटर के एग्जिट पोल के जरिए इस बात का अनुमान लगाने में सक्षम होंगे कि जनता के मन में आखिर है क्या और जनता राज्य में किसे मुख्यमंत्री की गद्दी पर काबिज होते हुए देखना चाहेगी।
गौर हो कि राज्य में 126 विधानसभा सीटें हैं और यहां बीजेपी की सरकार है मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनेवाल के सामने राज्य में सत्ता को बीजेपी के पास बनाए रखने की चुनौती है, वैसे असम के विधानसभा चुनाव 3 चरणों में हुए और 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को तीन चरण पूरे हुए थे। बीजेपी के सामने 8 पार्टियों की चुनौती है और इसमें मुख्य तौर पर कांग्रेस और एआईयूडीएफ शामिल हैं बीजेपी और इसके गठबंधन की पार्टियां असम गण परिषद और यूपीपीएल राज्य में साथ चुनाव लड़ रही हैं।
TIMES NOW-CVoter Exit Poll के अनुमान क्या कहते हैं-
- Polls of Polls में असम में एनडीए ने 72 के औसत आंकड़े के साथ बढ़त हासिल की। यूपीए ने 53 पाने का अनुमान लगाया गया है।
- असम में बीजेपी की वापसी, कांग्रेस को मिल सकती हैं 53 सीटें ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है
पूर्वोत्तर राज्य असम में, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लौटने और सरकार बनाने की संभावना है, हालांकि एक कम मर्जिन के साथ, 126-सीटर विधानसभा में आधे रास्ते के निशान से थोड़ा ऊपर है। -
क्षेत्रवार सीट की हिस्सेदारी इस तरह दिखने की उम्मीद है:-
Region UPA NDA Others Total BODOLAND 8 10 0 18 BRACK Valley 12 3 0 15 Hills 0 5 0 5 Lower Assam 22 10 0 32 Middle Assam 9 5 0 14 North Assam 1 3 2 6 Tea Garden 7 29 0 36 Grand total 59 65 2 126 टाइम्स नाउ सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए को 53 से 66
सीटों का वहीं यूपीए को 58 से 71 सीटों का अनुमान लगाया गया है।