- दो दिवसीय सम्मेल में 25 सत्र आयोजित किए जाएंगे।
- इस दौरान भारत की राजनैतिक, आर्थिक और विदेश नीति जैसे मुद्दों पर अहम चर्चा होगी।
- सम्मेलन में राजनीति क्षेत्र, कॉरपोरेट जगत से लेकर विदेश के प्रमुख दिग्गज मौजूद रहेंगे।
नई दिल्ली: टाइम्स नेटवर्क के ऐतिहासिक टाइम्स नाउ समिट का आज नई दिल्ली में आगाज हो गया है। दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने और उसकी गौरवशाली उपलब्धियों का जश्न मनाया जाएगा। और इस दौरान 100 साल का भारत कैसा होगा इस पर भी मंथन होगा। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टाइम्स नाउ नवभारत का एसडी चैनल लॉन्च किया। इस अवसर पर गृह मंत्री ने टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर एवं टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार को इस चैनल के लिए शुभकामनाएं दीं।
इसके अलावा अगले 25 साल में भारत की राजनैतिक, आर्थिक और विदेश नीति की दिशा क्या होगी उस पर भी चर्चा की जाएगी। सम्मेलन के दौरान बेहद दमदार 25 सत्र आयोजित होंगे। जिसमें सरकार, कॉरपोरेट जगत और विदेश के प्रमुख दिग्गज देश की प्राथमिकताओं पर अपने विचार रखेंगे।
इस बार सम्मेलन का विषय Celebrating India@75 और Shaping India@100 है।
सम्मेलन का पहला दिन टाइम्स नेटवर्क के एमडी और सीईओ एम.के आनंद के स्वागत भाषण के साथ शुरू हुआ। इसके बाद एम.के आनंद ने मंच पर गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया। सम्मेलन की शुरुआत अमित शाह, एम.के आनंद, टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार, टाइम्स नाउ के एडिटर इन चीफ और एडिटोरियल डायरेक्टर राहुल शिवशंकर, टाइम्स नेटवर्क के वाइस प्रेसिडेंट और एक्जीक्यूटिव एडिटर मिहिर भट्ट ने दीप प्रज्जवलित करके की।
पहले दिन ये दिग्गज करेंगे मंथन
सम्मेलन के पहले दिन केंद्र सरकार में स्किल डेवलपमेंट एवं आंत्रेप्रेन्योरशिप राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, Herbalife Nutrition के चेयरमैन एवं सीईओ जॉन अग्वुनोबिक, भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनेल लीनेन, विधि और न्याय मंत्री किरेन रीजीजू, , पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी , भारत बायोटेक के सीएमडी डॉ कृष्णा एला , भारत में Herbalife Nutrition के सीनियर वीपी और जीएम अजय खन्ना, पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री अमरिंदर सिंह, सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे अहम वक्ता दमदार चर्चा सत्रों में शामिल होंगे।
अपने क्षेत्रों के ये दिग्गज न केवल सम्मेलन के दौरान मौजूद श्रोताओं से अपने विचार साझा करेंगे बल्कि India@100 के लिए क्या रोडमैप हो और उसके लिए क्या व्यापक एक्शन प्लान बनाया जाय उस पर भी अपने विचार रखेंगे।
आगे के अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहे....
टाइम्स नाउ समिट में भारत की सबसे व्यापक कार्य योजना विकसित होगी -Celebrating India@75 और Shaping India@100 है।