लाइव टीवी

आज के मुख्य समाचार (06 मई,2021), दोपहर 2 बजे तक के हेडलाइंस 

Updated May 06, 2021 | 15:04 IST

आज (06 मई, 2021 ) दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार, मेन हेडलाइंस इस प्रकार है -

Loading ...
आज दो बजे तक के मुख्य समाचार

नई दिल्ली: आज यानी 06 जून,2021 तक की दोपहर दो बजे तक की बड़ी खबरें इस प्रकार है। यह सभी खबरें और घटनाएं आज की है जो इस प्रकार ह। इन खबरों में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का निधन के अलावा भारत में कोविड-19 के 4.12 लाख नए मामले, 3,980 लोगों की मौत की खबरें भी शामिल है

चुनाव आयोग
चुनाव आयोग के खिलाफ मद्रास उच्च न्यायालय की टिप्पणियां न्यायिक आदेश का हिस्सा नहीं है : उच्चतम न्यायालय
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 के मामले बढ़ने के लिए निर्वाचन आयोग को जिम्मेदार ठहराने वाली मद्रास उच्च न्यायालय की आलोचनात्मक टिप्पणियों को हटाने का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि ये न्यायिक आदेश का हिस्सा नहीं है और साथ ही उसने मीडिया को न्यायिक कार्यवाही के दौरान टिप्पणियों की रिपोर्टिंग करने से रोकने का अनुरोध भी ठुकरा दिया। न्यायालय ने कहा कि यह एक ‘‘प्रतिगामी’’ कदम होगा।

अजीत चौधरी का निधन 
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का निधन, कोविंद, नायडू, मोदी सहित कई नेताओं ने जताया शोक
नयी दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह का बृहस्पतिवार को गुरुग्राम में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से निधन हो गया। वह 82 साल के थे।

देश में वायरस के मामले
भारत में कोविड-19 के 4.12 लाख नए मामले, 3,980 लोगों की मौत
नयी दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और बृहस्पतिवार को संक्रमण के 4,12,262 नए मामले दर्ज किए गए तथा 3,980 लोगों ने जान गंवाई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 2,10,77,410 हो गए और मृतकों की संख्या 2,30,168 पर पहुंच गई।

बंगाल हिंसा की जांच
गृह मंत्रालय ने बंगाल हिंसा की जांच के लिए चार-सदस्यीय दल का गठन किया
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई कथित हिंसा के कारणों की पड़ताल करने और राज्य में जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए चार सदस्यीय दल का गठन किया है।
 
कश्मीर मुठभेड़
कश्मीर में मुठभेड़ में अल-बद्र के तीन आतंकवादी मारे गए, एक ने किया आत्मसमर्पण
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बृहस्पतिवार को एक मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए जबकि एक आतंकवादी ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

केरल लॉकडाउन
केरल ने आठ मई से लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की
तिरुवनंतपुरम : केरल सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण आठ मई से राज्य में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

स्वास्थ्य टीका र
राज्यों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 89 लाख से ज्यादा खुराकें हैं उपलब्ध : केंद्र
नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 रोधी टीके की 89 लाख से ज्यादा खुराकें हैं और अगले तीन दिनों में उन्हें 28 लाख और खुराकें दी जाएंगी।

ऑक्सीजन
दिल्ली को पांच मई को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की : केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को बताया
नयी दिल्ली: केंद्र ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि उसने न्यायालय के आदेश का पालन किया और कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली को 700 मीट्रिक टन के बजाय 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की है।

दिल्ली अदालत व्हाट्सऐप सीसीआई
उच्च न्यायालय ने फेसबुक, व्हाट्सऐप की अपील पर सीसीआई से मांगा जवाब
नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से फेसबुक और व्हाट्सऐप की उन अपील पर जवाब मांगा जिसमें मैसेजिंग ऐप की नयी गोपनीयता नीति की जांच का आदेश देने के खिलाफ उनकी याचिकाओं को खारिज करने के एकल पीठ के आदेश को चुनौती दी गई है।

पाकिस्तान जाधव
पाकिस्तानी अदालत ने जाधव मामले में भारत से सहयोग करने को कहा
इस्लामाबाद : कुलभूषण जाधव की मौत की सजा के मामले की सुनवाई कर रही पाकिस्तानी की एक शीर्ष अदालत ने भारत से मामले में कानूनी कार्यवाही में सहयोग करने के लिए कहा है। साथ ही उसने कहा कि अदालत में पेश होने का मतलब संप्रभुत्ता में छूट नहीं है।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।