लाइव टीवी

पीएम मोदी ने राज्यवार, जिलावार स्थिति का लिया जायजा, कोविड टीकाकरण तेज करने पर दिया जोर

Updated May 06, 2021 | 16:20 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप की स्थिति का राज्यवार, जिलावार जायजा लिया। 

Loading ...
पीएम नरेंद्र मोदी
मुख्य बातें
  • देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामले 2,10,77,410 हो गए हैं।
  • मृतकों की संख्या 2,30,168 पर पहुंच गई।
  • मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है।

देश भर में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर जनस्वास्थ्य प्रतिक्रिया की समीक्षा की। राज्यवार, जिलावार स्थिति का जायजा लिया। पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य ढांचे को दुरूस्त करने में राज्यों को सहयोग, मार्गदर्शन दिया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने टीकाकरण की प्रगति, अगले कुछ महीने में टीकों का उत्पादन बढ़ाने के रोडमैप की समीक्षा की। बयान में कहा गया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 31 फीसदी पात्र लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक दी गई, राज्यों को करीब 17.7 करोड़ टीकों की आपूर्ति की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की, रेमडेसिविर सहित दवाओं का उत्पादन तेज करने के लिए कहा।

पीएमओ के बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्यों को जागरूक करने की जरूरत है ताकि टीकाकरण की गति धीमी नहीं पड़े। लॉकडाउन के बावजूद लोगों को टीकाकरण की सुविधा दी जानी चाहिए, टीकाकरण में शामिल स्वास्थ्यकर्मियों को किसी और कार्य में नहीं लगाया जाना चाहिए।

कोरोना वायरस मामले का हर दिन नया रिकॉर्ड

गौर हो कि भारत में कोरोना वायरस के मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और गुरुवार को संक्रमण के 4,12,262 नए मामले दर्ज किए गए तथा 3,980 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले देश में 2,10,77,410 हो गए और मृतकों की संख्या 2,30,168 पर पहुंच गई।

कोरोना से  मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35,66,398 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.92 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर गिरकर 81.99 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,72,80,844 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है।

कोरोना के मामले 4 मई को दो करोड़ के पार चले गए

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे। भारत में महामारी के मामले चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 5 मई तक 29,67,75,209 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 19,23,131 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। जिन 3,980 और लोगों ने जान गंवाई है उनमें से 920 की मौत महाराष्ट्र में, 353 की उत्तर प्रदेश में, 346 की कर्नाटक में, 311 की दिल्ली में, 253 की छत्तीसगढ़ में, 181 की हरियाणा में, 180 की पंजाब में, 167 की तमिलनाडु में, 155 की राजस्थान में, 141 की झारखंड में, 133 की गुजरात में, 127 की उत्तराखंड में और 103 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई।

देश में अब तक 2,30,168 लोग कोरोन से जान गंवा चुके

देश में अब तक 2,30,168 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं। इनमें से 72,662 लोगों की मौत महाराष्ट्र, 18,063 की दिल्ली, 16,884 की कर्नाटक, 14,779 की तमिलनाडु, 14,151 की उत्तर प्रदेश, 11,847 की पश्चिम बंगाल, 9,825 की पंजाब और 9,738 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70% से अधिक लोगों को पहले से अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने कहा कि हमारे आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।