रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण विकासखंड में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान दंतेवाड़ा की कक्षाा 10वीं की छात्रा तृप्ति नेताम (Trupti Netam) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) से सौजन्य मुलाकात की। फर्राटेदार अंग्रेजी में तृप्ति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री (Chhattisgarh Chief Minister) बनने की इच्छा जाहिर की।
बघेल ने कहा कि अच्छी पढ़ाई और जनता की सेवा कर मुख्यमंत्री बन सकती हैं। सर्वप्रथम आपको अच्छी पढ़ाई करनी है। इसके बाद आपको जनता की सेवा में लगना है। तृप्ति ने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया।