लाइव टीवी

योगी आदित्यनाथ ने कहा- मील का पत्थर सिद्ध होगा विशेष आर्थिक पैकेज

Updated May 12, 2020 | 22:55 IST

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के विशेष आर्थिक पैकेज हेतु उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Loading ...
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक पैकेज की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह पैकेज 2020 में आत्मनिर्भर भारत को नई गति देगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी वर्गों को राहत देने के लिए लिए पीएम मोदी ने एक बहुत बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सभी देशवासी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत के आत्मनिर्भरता अभियान में उनके साथ हैं।

उन्होंने कहा, 'भारत पूरी दुनिया के लिए एक रोल मॉडल है। कोविड-19 से लड़ने में भारत के प्रयासों की दुनिया के हर मंच पर सराहना हुई है। पीएम मोदी ने हमेशा देश को मार्गदर्शन किया है। इस महामारी पर 5वीं बार उन्होंने देश की जनता के साथ संवाद स्थापित किया। आज कोरोना संकट से देश को उबारने के लिए, सभी वर्गों को राहत के लिए उन्होंने एक बहुत बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज के लिए 23 करोड़ जनता की ओर से मैं प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करता हूं। यह आर्थिक पैकेज आगे बढ़ने के लिए एक नया संबल होगा। कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने तथा देश को आत्मनिर्भर बनाने में यह विशेष आर्थिक पैकेज मील का पत्थर सिद्ध होगा।' 

वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, 'वैश्विक महामारी कोरोना से महायुद्ध में पीएम ने अभूतपूर्व राहत पैकेज की घोषणा की है। देश के श्रमिकों, किसानों, रेहड़ी वालों से लेकर मध्यम वर्ग और उद्योग व व्यापार जगत तक के विकास के लिए 20 लाख करोड़ के ऐतिहासिक पैकेज से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।' 

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'कोविड 19 के इस दौर में, पीएम नरेंद्र मोदी फ्रंट से देश का नेतृत्व कर रहे हैं। 21 वीं सदी को भारत से परिभाषित किया जाएगा, पीएम के संदेश ने इसके लिए आधारशिला रखी है। बदलाव की दिशा में आत्मनिर्भर भारत हमारे लिए ड्राइविंग नेशन बनने का मंत्र है। हमारे पीएम ने दुनिया का सबसे बड़ा समग्र राहत पैकेज घोषित किया है। मोदी सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए 20 लाख करोड़ रुपए का वित्तीय पैकेज दिया है। यह भारतीय जीडीपी का लगभग 10% है। पीएम का सक्रिय दृष्टिकोण एक आत्मानिभर भारत का निर्माण करेगा।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।