- हैदराबाद में 1 दिसंबर को हो रहे नगर निगम चुनाव
- भाजपा के शीर्ष नेता इन चुनावों में प्रचार कर रहे हैं
- शनिवार को योगी आदित्यनाथ ने हैदराबाद में रोड शो किया
नई दिल्ली: हैदराबाद में 1 दिसंबर को हो रहे नगर निगम चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वहां रोड शो किया और लोगों को संबोधित किया। यहां योगी आदित्यनाथ ने हैदराबाद का नाम बदलने की बात की। उन्होंने हैदराबाद का नाम भाग्यनगर किए जाने की बात की। यूपी के सीएम ने कहा, 'कुछ लोग मुझसे पूछ रहे थे कि क्या हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर रखा जा सकता है। मैंने कहा- क्यों नहीं। मैंने उनसे कहा कि हमने यूपी में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद फैजाबाद का नाम अयोध्या और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज रखा। फिर हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर क्यों नहीं रखा जा सकता?'
वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'बिहार में एआईएमआईएम के एक नव-निर्वाचित विधायक ने शपथ ग्रहण के दौरान 'हिंदुस्तान' शब्द का उच्चारण करने से इनकार कर दिया। वे हिंदुस्तान में रहेंगे, लेकिन जब हिंदुस्तान के नाम पर शपथ लेने की बात आती है, तो वे संकोच करते हैं। यह AIMIM का असली चेहरा दिखाता है।'
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में, गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करते हुए हैदराबाद और तेलंगाना के लोगों को जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने की पूरी आजादी दी।
TRS-AIMIM पर योगी हमलावर
योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'TRS और AIMIM का नापाक गठबंधन बना है, ये यहां (हैदराबाद) के विकास में बाधा बन रहा है। यहां का प्रत्येक नागरिक, व्यापारी परेशान है। यहां की सरकार और कॉर्पोरेशन में जो लोग रहे हैं उनका विकास और जनता की बुनियादी सुविधाओं से कोई लेना देना नहीं हैं। भाजपा पूरी मजबूती के साथ अपने चुनाव घोषणा पत्र के माध्यम से आपके बीच उपस्थित हुई है। एक अच्छे ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के गठन के लिए भाजपा को यहां भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए हमें आगे आना होगा।'
कुछ लोग थे, जो आपकी आस्था का अपमान करते थे: योगी
उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए तेलंगाना और हैदराबाद से भारी संख्या में कारसेवक गए थे। आपके पूर्वज इसके लिए लगातार आंदोलन करते रहे, लेकिन कुछ लोग थे, जो आपकी आस्था का अपमान करते रहे। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के निर्माण का मार्ग न प्रशस्त हो इसके लिए ऐसे लोगों ने हर संभव प्रयास किया। लेकिन हम सब आभारी हैं पीएम मोदी जी के। 492 वर्षों में जो कार्य नहीं हो पाया, प्रधानमंत्री ने शांतिपूर्ण तरीके से मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर राष्ट्र गौरव के लिए हम सबको अवसर दिया।