- वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह ने कहा है कि उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है
- दोनों उस पार्टी में शामिल हुए थे, जिसमें कनिका भी बतौर गेस्ट पहुंची थीं
- सिंगर कनिका की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह लंदन से लौटी थीं
नई दिल्ली : राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके बेटे दुष्यंत सिंह के लखनऊ की उस पार्टी में शामिल होने की खबर से हड़कंप मच गया था, जिसमें सिंगर कनिका कपूर भी थीं। उस पार्टी में कई अन्य नेता भी मौजूद थे और कनिका का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। कई नेताओं ने एहतियान खुद को आइसोलेशन में रखने का फैसला किया, क्योंकि बाद में वे बीजेपी सांसद व वसुंधरा के बेटे दुष्यंत के साथ संसद में विभिन्न अवसरों पर बैठे।
वसुंधरा ने किया ट्वीट
अब वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह ने कहा है कि उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है और फिर भी एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को 15 दिनों तक पृथक रखने का फैसला लिया है। वसुंधरा ने एक के बाद एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि #Covid19 टेस्ट की मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि सावधानी के तौर पर दुष्यंत और मैं अगले दो सप्ताह तक आइसोलेशन में ही रहेंगे।'
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'मैं उन सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती हूं जो मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे। आप सभी की प्रार्थनाओं व शुभकामनाओं के लिए आभार। मेरे प्रति आप लोगों का यही स्नेह व लगाव मेरे जीवन की असली पूंजी है।'
दुष्यंत ने दी जानकारी
दुष्यंत ने भी ट्वीट कर बताया कि उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने लिखा, 'मेरी #Covid19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन सावधानी के तौर पर मैं फिलहाल आइसोलेशन में हूं तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी निर्देशों का पालन कर रहा हूं।'
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'मेरे संसदीय क्षेत्र झालावाड़-बारां सहित मैं उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं, जो मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे तथा लगातार मेरी कुशलक्षेम लेते रहे। साथ ही #AIIMS अस्पताल के सभी डॉक्टर्स व पूरी टीम को भी मेरा धन्यवाद।'
सांसदों ने किया खुद को आइसोलेट
यहां उल्लेखनीय है कि कनिका कपूर की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने और उस पार्टी में दुष्यंत के भी मौजूद रहने तथा बाद में उनके संसद की कार्यवाही में शामिल होने के मद्देनजर टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन, कांग्रेस सांसद जितिन प्रसाद, आप सांसद संजय सिंह, मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल सहित कई सांसदों ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया था।