हमेशा विवादों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके वसीम रिजवी ने आज इस्लाम धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म अपना लिया,गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद सरस्वती ने डासना देवी मंदिर में पूरे रीति रिवाज के साथ वसीम रिजवी की सनातन धर्म में वापसी करवाई.....वसीम रिजवी का नया नाम जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी होगा
वहीं रिजवी को सनातन धर्म में लाने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती ने इस मौके पर कहा कि वसीम रिजवी को उन्होंने अपनी जाति विरादरी त्यागी में ही रखा है।वसीम रिजवी के हिंदू धर्म स्वीकार करने पर तमाम मुस्लिम धर्मगुरू ने हमला बोला है ....शिया चांद कमेटी के चेयरमैन मौलाना सैफ अब्बास का कहना है कि अपने ऊपर FIR और CBI केस से बचने के लिए वसीम रिजवी ने धर्म बदला है।
वसीम रिजवी के धर्म बदलने की वजह क्या हो सकती है ये तो वो ही जाने लेकिन यहां ये भी समझना होगा कि वसीम रिजवी क्यों परेशान थे -
रिजवी के मुताबिक कट्टरपंथियों ने रिजवी के खिलाफ घोषणा की थी कि उनके मौत के बाद शव को कब्रिस्तान में कोई जगह नहीं मिलेगी
शिया वकील अमीर-उल-हसन जाफरी ने रिजवी का सिर काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम रखा था
शियाने-हैदर-ए-कररार वेलफेयर एसोसिएशन ने घोषणा की थी कि जो रिजवी का सिर लाएगा उसे 20,000 रुपये देगा
कश्मीर से एक वीडियो जारी हुआ था जिसमें रिजवी के लिए मौत की सजा की मांग की गई थी
लखनऊ में कल्बे सिब्तैन नूरी ने बयान जारी कर कहा था कि रिजवी के अपने परिवार ने उन्हें काफिर कहा है ....उन्हें मुस्लिम कब्रिस्तान में दफनाया नहीं जाना चाहिए
जम्मू कश्मीर के बनिहाल में सुन्नी मुसलमानों ने रिजवी का पूतला फूंका था और मौत की सजा की मांग की
रिजवी के भाई जहीर रिजवी का वीडियो सामने आया था जिसमें वो कह रहे थे कि तीन साल से रिजवी से एक बार भी नहीं मिले
अभी नवंबर में ही ओवैसी ने वसीम रिजवी के खिलाफ दर्ज की थी शिकायत
क्या इन्हीं वजह से वसीम रिजवी परेशान थे ...या इसके पीछे कोई और वजह है ऐसे में सवाल है
रिजवी के जितेंद्र नारायण त्यागी बनने का सच क्या ?
क्या इस्लाम को धर्म नहीं मानते रिजवी ?
इस्लाम से तोड़ा वास्ता...सनातन में होगी आस्था ?
वसीम रिजवी ने क्यों धर्म परिवर्तन किया ?
रिजवी के हिंदू धर्म अपनाने से कौन परेशान ?