- पीएम मोदी आज हल्दिया में सरकारी कार्यक्रम में हैं, ममता इसमें नहीं आ रही हैं
- पीएम मोदी के पिछले कार्यकर्म में "जय श्री राम" के नारे लगे थे
- ममता बनर्जी ने अपनी नाराजगी सार्वजनिक मंच से ही जाहिर की थी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हल्दिया में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी, हल्दिया में 7 फरवरी को पीएम मोदी का कार्यक्रम है, जिसके लिए ममता बनर्जी को भी न्योता दिया गया था, लेकिन बताया गया है कि सीएम ऑफिस से पीएमओ के सूचना भेजी गई है कि ममता इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी। इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी के पिछले कार्यकर्म में "जय श्री राम" के नारे लगे थे उसमें ममता बनर्जी भी मौजूद थीं इसको लेकर उन्होंने अपनी नाराजगी सार्वजनिक मंच से ही जाहिर की थी।
पीएम मोदी आज हल्दिया में सरकारी कार्यक्रम में हैं, कायदे से सरकारी प्रोटोकॉल के हिसाब से इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी न्योता भेजा गया लेकिन वो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी ऐसा बताया गया है।
इसकी वजह जानने की कोशिश के क्रम में हमें करीब 15 दिनों जाना होगा जब देश महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा था और इस मौके पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन कोलकाता में किया गया था।
"किसी को आमंत्रित कर बेइज्जत करना केंद्र सरकार को शोभा नहीं देता"
यहां तक तो सब ठीक था फिर कुछ ऐसा हुआ जिससे दीदी का पारा चढ़ गया बताते हैं विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी तो वहां मौजूद लोगों के रवैये ने उस वक्त राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नाराज कर दिया, जब उन्हें संबोधन के लिए बुलाया गया।
जैसे ही मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया, दर्शकों में से कुछ लोगों ने 'जय श्रीराम' के नारे लगाए तो वे उन्होंने सीएम को बुलाने पर ऐतराज भी जताया वे हाथों से इसकी मनाही करते देखे गए।
इन सबके बावजूद सीएम ममता बनर्जी मंच पर आईं, पर बिना कुछ बोले चली गईं। उन्होंने केवल इतना कहा कि किसी को आमंत्रित कर बेइज्जत करना केंद्र सरकार को शोभा नहीं देता। यहां लोगों के रवैये से बेहद नाराज सीएम ने कहा कि यह किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम है, जो सभी राजनीतिक पार्टियों और आम लोगों के लिए है।
"जय श्रीराम' के नारों के लेकर आपा क्यों खो देती हैं"
वहीं एक दिन पहले ही जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अपने अहं को संतुष्ट करने के लिये राज्य के किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना से वंचित करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी पूछा कि 'जय श्रीराम' के नारों के लेकर वह आपा क्यों खो देती हैं।
पिछले 15 दिनों में पीएम नरेंद्र मोदी का दूसरा दौरा
बंगाल में बीजेपी इस बार एक मिशन लेकर चुनावी अभियान में कूदी है और दिग्गज सुभेंदु अधिकारी सहित अभी तक कई टीएमसी विधायक पार्टी में शामिल हो चुके हैं। जिस तरह से पिछले 15 दिनों में पीएम नरेंद्र मोदी का दूसरा दौरा है उसे सियासी नजरिए से देखा जा रहा है।