नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध जताने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने की कोशिश करती हैं। लेकिन वो बाल-बाल गिरते बचती हैं। बाद में कुछ लोग पीछे से स्कूटर को पकड़ते हैं और वो ड्राइव करती हैं।
ममता जैसे ही स्कूटर चलाने की कोशिश करती हैं उनका बैलेंस बिगड़ जाता है। लेकिन वहां मौजूद लोग उन्हें तुरंत संभाल लेते हैं। इसके बाद वो धीरे-धीरे समर्थन के सहारे आगे बढ़ती हैं। इस दौरान वो हेलमेट लगाए हुए रखती हैं।
ममता बनर्जी ने कोलकाता के निकटवर्ती हावड़ा जिले में स्थित राज्य सचिवालय नबन्ना भवन में अपने कार्यालय तक पहुंचने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर का सहारा लिया। जहां कोलकाता के मेयर और बंगाल के शहरी विकास व नगर मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम दक्षिण कोलकाता के हाजरा क्रॉसिंग से नबन्ना तक इस ई-स्कूटर को चलाकर गए, वहीं मुख्यमंत्री पीछे की सीट पर बैठी रहीं। दोनों इस दौरान हेलमेट पहने हुए नजर आए और ममता बनर्जी ने स्कूटर पर बैठकर गले में महंगाई का पोस्टर भी लटका रखा था।
मुख्यमंत्री ने कहा, 'केंद्र सरकार हर दिन रसोई गैस और डीजल की कीमतें बढ़ा रही है। यह एक गंभीर विषय है। चुनाव के करीब आने पर केंद्र सरकार केवल कुछ ही दिनों के लिए कीमतों को कम करेगी।'
गुरुवार को कोलकाता में पेट्रोल की बिक्री 91.20 रुपये प्रति लीटर की दर से हुई, जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर ममता का यह विरोध प्रदर्शन उस वक्त सामने आया है, जब यहां राज्य विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा अपने पांव जमाने की कोशिश कर रही है।