What is MSP: केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा तो कर दी है लेकिन किसानों ने अभी तक आंदोलन खत्म नहीं किया है और वो चाहते हैं सरकार एमएसपी पर अपना रुख साफ करे। एमसपी पर किसानों की सरकार से कुछ मांग है।
न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) किसी फसल का न्यूनतम मूल्य होता है जिस पर सरकार, किसानों से खरीदती है यह किसानों की उत्पादन लागत के कम-से-कम डेढ़ गुना अधिक होती है यानी कह सकते हैं कि सरकार किसान से खरीदी जाने वाली फसल पर उसे एमएसपी से नीचे भुगतान नहीं करेगी।
न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा सरकार की ओर से कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की सिफारिश पर साल में दो बार रबी और खरीफ के मौसम में की जाती है। गन्ने का समर्थन मूल्य गन्ना आयोग तय करता है किसी फसल की एमएसपी इसलिए तय की जाती है ताकि किसानों को किसी भी हालत में उनकी फसल का एक उचित न्यूनतम मूल्य मिलता रहे।