बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश में अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) योजना को लेकर युवाओं के बीच विरोध की स्थिति बनी हुई है। बिहार के आरा में सेना भर्ती के अभ्यर्थियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किए। नवादा में प्रदर्शनकारी छात्रा ने तो बीजेपी दफ्तर में आग लगा दिया। अग्निपथ योजना को ठेकेदारी प्रथा बताकर युवाओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। '
- सरकार का कहना है कि इस योजना से खाली पदों को भरना आसान होगा ...युवाओं का सवाल है कि तीस हजार में क्या घर चल पाएगा
- सरकार का कहना है कि तीनों सेनाओं में सेवा का मौका मिलेगा...युवाओं का सवाल है कि 4 साल बाद 12 लाख से क्या होगा
- सरकार का कहना है कि सैनिकों की पेंशन का बोझ घटेगा....युवाओं का कहना है कि बाद में नौकरी नहीं मिलेगी तो फिर क्या करेंगे
- सरकार का कहना है कि सेना के आधुनिकरण का बजट बढ़ेगा... युवाओं का सवाल है कि बाद में जॉब मिलने की क्या गारंटी ?
- सरकार का कहना है कि युवाओं के लिए रोजगार के अधिक मौके होंगे ....युवाओं की मांग है कि 'अग्निवीरों' को 20-30% का आरक्षण दें
मोदी सरकार की इस योजना को लेकर युवाओं में भ्रम भी फैलाया जा रहा है ...आज इस मुद्दे बहस करें उससे पहले युवाओं में फैलाए जा रहे भ्रम और योजना की सच्चाई को जानना बेहद जरूरी है ....
पहले आपको बताते है कि भ्रम क्या है और सच क्या है -
अफवाह सच
'अग्निवीरों' का भविष्य असुरक्षित रिटायरमेंट बाद सरकार मदद करेगी
बिजनेस के लिए वित्तीय पैकेज
आगे की पढ़ाई के लिए सर्टिफिकेट
CAPF और राज्य पुलिस में प्राथमिकता
------------------------------------
युवाओं के लिए अवसर कम होंगे आर्म्ड फोर्स में सेवा का ज्यादा मौका
आर्म्ड फोर्स में तीन गुना अधिक भर्ती
------------------------------------------------------------------------
रेजिमेंटल बॉन्डिंग प्रभावित होंगी रेजिमेंटल सिस्टम में कोई बदलाव नहीं
सर्वश्रेष्ठ अग्निवीरों के चयन से अधिक मजबूती
यूनिट की एकजुटता और भी बढ़ेगी
---------------------------------------------------------------------
आर्म्ड फोर्स के प्रभाव को नुकसान अमेरिका, इजरायल में पहले से प्रणाली
4 साल बाद अग्निवीरों का फिर परीक्षण
सर्वश्रेष्ठ अग्निवीरों को दोबारा मौका मिलेगा
--------------------------------------------------------------------------
कम उम्र के युवा सेना के लिए अपरिपक्व दुनियाभर में मजबूत सेनाएं युवाओं पर निर्भर
युवा और अनुभवी दोनों की संख्या रहेगी
--------------------------------------------------------------------------
अग्निवीर खतरनाक हो सकते हैं ये भारतीय शूरवीरों का अपमान जैसा
अग्निवीरों से देशभक्ति और बढ़ेगी
पूर्व सैनिकों की देशभक्ति पर शक करने जैसा
इस योजना के मुताबिक सेना में भर्ती होने के लिए सरकार की अग्निपथ योजना के तहत शामिल होने वाले जवान 'अग्निवीर' कहलाएंगे
सेना में 4 साल के लिए युवाओं की भर्ती होगी
17.5 साल से 21 साल के युवाओं को मौका
10/12वीं के छात्र आवेदन कर सकेंगे
90 दिन में अग्निवीरों की पहली भर्ती
ट्रेनिंग 10 हफ्ते से 6 महीने तक होगी
पहले बैच में 46 हजार जवान की भर्ती