मदरसों के सर्वे पर राजनीति भी शुरू हो गई है। ओवैसी जहां इसका विरोध कर रहे हैं तेा बीएसपी प्रमुख मायावती ने इस पर सवाल उठाए हैं। इसके अलावा तमाम मुस्लिम संगठन कह रहे हैं कि मदरसों में पढ़ाई करना उनका सांविधानिक अधिकार है। इसकी जांच का क्या औचित्य है? वक्फ बोर्ड के लैंड़ जिहाद के खिलाफ 'टाइम्स नाउ नवभारत' के चलाए जा रहे 'कैंपेन' का बड़ा असर हुआ है ...
यूपी की योगी सरकार अब वक्फ बोर्ड की कब्जाई गई संपत्तियों को लेकर एक्शन में है, योगी आदित्यनाथ सरकार ने मदरसा सर्वे के बाद अब वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सर्वे कराने का फैसला लिया है ...योगी सरकार ने वक्फ बोर्ड में मिल रही गड़बड़ियों के बाद ये फैसला लिया है ...
वक्फ में दर्ज सरकारी जमीन का सर्वे करने का आदेश
सरकार ने 33 साल पुराने आदेश को रद्द करते हुए वक्फ में दर्ज सरकारी जमीन का सर्वे करने का आदेश दिया है। अगर कोई सार्वजनिक जमीन वक्फ संपत्ति में दर्ज कर ली गई थी, तो उसे रद्द कर दिया जाएगा और वह राजस्व विभाग में मूल स्वरूप में दर्ज की जाएगी। सरकार की ओर से सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को चिट्ठी भी भेजी है ...और एक महीने के भीतर सभी भूखंडों की सूचना मांगी है
यूपी सरकार के इस फैसले के बाद एक बार फिर सियासी घमासान मच गया
ओवैसी से लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार की मंशा पर ही सवाल उठा दिए - मदरसों की तरह वक्फ के सर्वे को गलत बताते हुए इसे मुसलमानों को टारगेट करने वाला कह दिया ..औवेसी तो योगी सरकार पर वक्फ की संपत्ति हड़पने का आऱोप भी लगा रहे हैं।
विपक्ष सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहा है लेकिन सरकार का साफ कहना है कि उनकी मंशा में कोई खोट नहीं है ..वक्फ के जमीन का सर्वे कर सरकार जरूरी जमीन पर मदरसे बनाएगी..और जबरन कब्जाए गई जमीन पर कार्रवाई भी करेगी
ऐसे में आज के सवाल हैं-
पहले मदरसा, अब 'वक्फ' के सर्वे पर घमासान ?
वक्फ के 'कब्जे' पर चलेगा बाबा का 'बुलडोजर' ?
वक्फ के 'लैंड जिहाद' का योगी करेंगे संपूर्ण इलाज' ?
सर्वे से परेशान क्यों हैं अखिलेश- ओवैसी भाईजान ?