नई दिल्ली: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला। देश के कई प्रमुख शहरों के बाजार खुले रहे वहीं कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेने रोकने और सड़क जाम करने की कोशिश की गई। किसान नेताओं ने कहा कि भारत बंद सफल रहा है। वहीं मंगलवार को किसान नेताओं की गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई। बैठक के बाद किसान नेताओं ने कहा कि सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने को तैयार नहीं है। बुधवार को सरकार नया प्रस्ताव भेजेगी। बुधवार को सरकार और किसानों के बीच बैठक नहीं होगी। यहां जानें भारत बंद और किसान आंदोलन से जुड़ा हर ताजा अपडेट:
अखिल भारतीय किसान सभा के जनरल सेकेट्ररी हन्नान मोल्लाह ने कहा, 'किसानों और सरकार के बीच कल कोई बैठक नहीं होगी। मंत्री ने कहा है कि कल किसान नेताओं को एक प्रस्ताव दिया जाएगा। किसान नेता सरकार के प्रस्ताव पर एक बैठक करेंगे। सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने को तैयार नहीं है। कल हम दोपहर 12 बजे सिंघू बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) पर एक बैठक करेंगे।'
किसानों की गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक जारी है। 13 किसान नेताओं को बैठक में हिस्सा लेना था, लेकिन बोघ सिंह मनसा और रुलदू सिंह ने बैठक का बहिष्कार किया है।