कोरोना संक्रमण के इस दौर में हर किसी को इंतजार है कि इस फेज से कब मुक्ति मिलेगी। अगर बात आंकड़ों की करें तो उसकी संख्या लाखों में है और मरने वालों की संख्या भी हजारों में है। इन सबके बीच जिस तरह से नदियों और श्मशान पर नजारा दिख रहा है वो भयावह है। सरकार दावा कर रही है हालात नियंत्रण में है लेकिन लोगों का कहना है कि कहीं न कहीं सरकार अपनी जिम्मेदारी समझने में नाकाम रही है।
शहीद ए आजम भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधु का कोविड-19 के बाद की जटिलताओं के चलते शुक्रवार को मोहाली स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने संधु के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि 63 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता ने फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली 'जहां वह कोविड-19 के बाद की स्वास्थ्य जटिलताओं से उबरने में विफल रहे।'अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि संधु का निधन कोविड-19 के बाद की जटिलताओं के कारण हुआ।मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी संधु के निधन पर दुख व्यक्त किया है। संधु शहीद भगत सिंह के छोटे भाई कुलबीर सिंह के पुत्र थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 18 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। रात आठ बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश में कोविड रोधी टीके की दी गईं खुराकों की कुल संख्या 18,04,29,261 है।