कोरोना संकट से निपटने के लिए विश्व समुदाय की तरफ से राहत सामग्री का पहुंचना जारी है। यूरोपीय संघ के देशों नीदरलैंड, पोलैंड और स्विटजरलैंड ने ऑक्सीजन सांद्रक, वेंटिलेटर और मेडिकल उपकरण भेजे हैं। भारत सरकार ने इस मदद के लिए इन देशों का आभार जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पीएम ने मुख्यमंत्रियों से अपने राज्य का सही फीडबैक देने के लिए कहा। समझा जाता है कि आने वाले दिनों में पीएम कुछ सख्त उपायों का ऐलान कर सकते हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने पश्चिम बंगाल के कई जिलों में संक्रमण दर 40 प्रतिशत से अधिक होने के मुद्दे को उठाते हुए अधिक जांच किए जाने का आह्वान किया। कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच हर्षवर्धन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य में स्वास्थ्य ढांचे में महत्वपूर्ण रूप से मजबूती लाने को कहा। हर्षवर्धन ने ममता बनर्जी को लिखा कि मोदी सरकार कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में पश्चिम बंगाल की मदद करने को प्रतिबद्ध है।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 28,076 नए कोविड 19 मामले, 33,117 डिस्चार्ज और 372 मौतें दर्ज की गई।
कुल मामले: 14,53,679
सक्रिय मामले: 2,54,118