नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों को खत्म करने की अपनी मांग को लेकर किसान प्रदर्शनकारी दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। हरियाणा से सटे सिंघु- टिकरी बॉर्डर और यूपी से सटे गाजीपुर बॉर्डर पर किसान डेरा डाले हुए हैं। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर कल भारत बंद बुलाया है जिसे कई राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दिया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई मार्गों पर आवाजाही बंद की है जिसे लेकर एडवाजरी भी जारी की गई है। यहां जानिए किसान आंदोलन से जुड़ा हर ताजा अपडेट:
बेस्ट की बसें मंगलवार को सड़कों पर होंगी वो भारत बंद का हिस्सा नहीं होगी। बसों के संचालन में सुरक्षात्मक लोहे की ग्रिल और अन्य सुरक्षात्मक इंतजाम किए जाएंगे। इस बात की पूरी व्यवस्था की जाएगी कि आम यात्रियों की किसी तरह की दिक्कत ना हो।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात के बाद सोनीपत के प्रोग्रेसिव फॉर्मर्स क्लब के अध्यक्ष कंवल सिंह चौहान ने कहा कि जो किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें गुमराह किया गया है। प्रधानमंत्री ने भरोसा दिया है कि एमएसपी और मंडी व्यवस्था खत्म नहीं हो रही है।