लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • Gen Bipin Rawat Death News Live Updates Army Mi 17V5 Helicopter Crash in Tamil Nadu
Live Blog

Gen Bipin Rawat Chopper Crash: नम आंखों से वीर सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि, पूरा देश है गमगीन

Updated Dec 09, 2021 | 09:56 PM IST

Gen Bipin Rawat Chopper Crash, Army Mi-17V5 Helicopter Crash in Tamil Naud : दिल्ली के पालम टेक्निकल एरिया में नम आंखों से वीर सपूतों को पीएम मोदी समेत कई गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी।तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ आफ डिफेंस स्टॉफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के 11 कर्मियों की मौत हो गई थी।

Loading ...

Gen Bipin Rawat Death News , Army Mi-17V5 Helicopter Crash in Tamil Nadu: सीडीएस रावत सुबह 8:47 बजे पालम एयरबेस से भारतीय वायुसेना के एम्बरर विमान से रवाना हुए थे और सुबह 11:34 बजे सुलुर एयरबेस पर पहुंचे। सुलुर से उन्होंने एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर से करीब 11:48 बजे वेलिंगटन के लिए उड़ान भरी। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर दोपहर 12:22 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इससे पहले लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर रहते हुए छह साल पहले 2015 में जनरल रावत एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बाल-बाल बच गए थे। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष को वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में व्याख्यान देना था। दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों में ब्रिगेडियर एल. एस. लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह शामिल हैं। दुर्घटना में विंग कमांडर पी. एस. चव्हाण, स्क्वाड्रन लीडर के. सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए., हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेन्द्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक सई तेजा की जान गई है।

Dec 09, 2021  |  09:20 PM (IST)
एनएसए अजीत डोभाल ने दी श्रद्धांजलि
एनएसए अजीत डोभाल ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने कल आईएएफ हेलिकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी थी
Dec 09, 2021  |  09:18 PM (IST)
तीनों सेनाओं के चीफ ने दी श्रद्धांजलि
सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी। 
Dec 09, 2021  |  09:09 PM (IST)
पीएम मोदी ने वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि

पालम एयरबेस पर पीएम मोदी ने वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने से पहले वो सभी शहीदों के परिजनों से मिले और शोक संवेदना व्यक्त की।

Dec 09, 2021  |  08:50 PM (IST)
पालम एयरपोर्ट पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्रद्धांजलि देने के लिए पालम एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भी किसी वक्त पहुंच सकते हैं।

Dec 09, 2021  |  08:35 PM (IST)
वीर सपूतों को दी जा रही है श्रद्धांजलि

पालम एयरपोर्ट पर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पालम एयरपोर्ट पर सीडीएस पालम एयरपोर्ट के परिजनों से मिले। 

Dec 09, 2021  |  07:43 PM (IST)
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीडीएस बिपिन रावत के परिवार से की मुलाकात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के परिवार से मुलाकात की और कल सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया।

Dec 09, 2021  |  07:28 PM (IST)
सीडीएस बिपिन रावत के अंतिम दर्शन का कार्यक्रम

जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर 10 दिसंबर 2021 को उनके आवास (नंबर 3 कामराज मार्ग) पर सभी के अंतिम दर्शन के लिए राज्य में रखा  जाएगा।

1100 घंटे से 1230 बजे तक - नागरिक गणमान्य व्यक्ति और नागरिक
1230 घंटे से 1330 घंटे - सैन्य कार्मिक

जनरल बिपिन रावत की उनके आवास से बरार स्क्वायर श्मशान तक की अंतिम यात्रा उनके आवास से लगभग 1400 बजे शुरू होगी।

Dec 09, 2021  |  06:36 PM (IST)
अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तीन देशों के सेना अधिकारी आएंगे

सीडीएस बिपिन रावत के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे तीन देशों के चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ, श्रीलंका, नेपाल और भूटान के सेना अधिकारी शुक्रवार को आएंगे। 

Dec 09, 2021  |  06:16 PM (IST)
पार्थिव शरीर के रात 7.40 पर पालम एयरपोर्ट पहुंचने की उम्मीद

सुलूर से भारतीय वायु सेना के विमान के 7.40 पर पालम हवाई अड्डे पर पहुंचने की उम्मीद है। श्रद्धांजलि समारोह 2030 बजे से निर्धारित है। अब तक केवल तीन अवशेषों की सकारात्मक पहचान संभव हो पाई है (जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एलएस लिडर) और उनके नश्वर अवशेषों को संबंधित परिवारों द्वारा वांछित अंतिम धार्मिक संस्कार के लिए परिजनों को जारी किया जाएगा।शेष अवशेषों की सकारात्मक पहचान की प्रक्रिया जारी है। पार्थिव शरीर को पहचान संबंधी औपचारिकताएं पूरी होने तक सेना बेस अस्पताल के मुर्दाघर में रखा जाएगा। सभी मृतकों के उचित सैन्य अंत्येष्टि की योजना बनाई जा रही है और करीबी परिवार के सदस्यों के साथ निकट परामर्श में समन्वयित किया जा रहा है।

Dec 09, 2021  |  05:50 PM (IST)
रात 9 बजे सीडीएस को श्रद्धांजलि देंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी आज रात करीब 9 बजे दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत और अन्य सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि देंगे।रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और तीन सेना प्रमुख भी मौजूद रहेंगे।

Dec 09, 2021  |  04:53 PM (IST)
पार्थिव शवों को लेकर C130J सुलूर से दिल्ली के लिए रवाना

पार्थिव शवों को लेकर C130J सुलूर से दिल्ली के लिए रवाना हो चुका है। बताया जा रहा है कि 6.30 तक यह विमान पालम टेक्निकल एरिया पर लैंड करेगा।  

Dec 09, 2021  |  04:16 PM (IST)
शवों की सकारात्मक पहचान में आ रही है मुश्किल-सेना

सेना का कहना है कि भयावह हादसे की वजह से शवों के सकारात्मक पहचान में दिक्कत हो रही है। हालांकि सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के शवों की पहचान हो गई है। 

Dec 09, 2021  |  03:56 PM (IST)
पृथ्वी सिंह चौहान के परिजनों से मिले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिजनों से यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुलाकात की। उनसे पूछा गया कि क्या यह कोई साजिश है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आप क्या समझते हैं अगर ऐसा कुछ होगा तो सेना उसे छोड़ देगी।

Dec 09, 2021  |  03:39 PM (IST)
बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में शिफ्ट किए गए वरुण सिंह

विलिंगटन से बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में चॉपर क्रैश में गंभीर रूप से घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को शिफ्ट किया गया है।

Dec 09, 2021  |  03:29 PM (IST)
स्थानीय लोगों ने दी श्रद्धांजलि, भारत माता जय के लगाए नारे
स्थानीय लोगों ने फूलों की पंखुड़ियों की बौछार की और 'भारत माता की जय' का जाप किया, क्योंकि कुन्नूर सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए सीडीएस जनरल रावत, उनकी पत्नी और अन्य कर्मियों के शवों को ले जाने वाली एम्बुलेंस नीलगिरी जिले के मद्रास रेजिमेंटल सेंटर से सुलूर एयरबेस पहुंचीं।
Dec 09, 2021  |  02:54 PM (IST)
हेलीकॉप्टर दुर्घटना के मृतकों में राजस्थान के दो सैनिक शामिल

तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना के मृतकों की सूची में राजस्थान के दो सैनिकों स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह एवं लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह का भी नाम शामिल है। एक सैन्य प्रवक्ता ने यहां बताया कि इस दुर्घटना में राजस्थान मूल के स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह एवं लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह की भी मौत हो गई। हरजिंदर सिंह अजमेर एवं कुलदीप सिंह झुंझुनू जिले के रहने वाले थे। प्रवक्ता ने पारिवारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह का अंतिम संस्कार दिल्ली में जबकि स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की अंत्येष्टि यहां उनके पैतृक गांव में की जाएगी।
 

Dec 09, 2021  |  02:37 PM (IST)
ग्रुप कैप्टन को बेंगलुरु लाया जाएगा

हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को इलाज के लिए बेंगलुरु लाया जाएगा।

Chandrayaan 3