Bihar Panchayat Election Result 2021: बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की मतगणना हुई। 35 जिलों के 50 प्रखंडों में वोटों की गिनती गई मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी सभी मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था रही। तीसरे चरण का पंचायत चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। हालांकि कुछ जगहों पर छिटपुट झड़पों और पथराव की घटनाएं सामने आईं थीं, राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक तीसरे चरण में 58.16 फीसदी मतदान हुआ। गया में सबसे अधिक 65.42% दर्ज किया गया, इसके बाद नवादा और अरवल ने 62% प्रत्येक के साथ दर्ज किया। आयोग को शिकायत मिलने के बाद समस्तीपुर जिले के उजियारपुर ब्लॉक के दो और मुजफ्फरपुर के वार्ड नंबर 4 के तहत दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का आदेश दिया गया था।
बेगूसराय के वीरपुर प्रखंड की 8 पंचायतों में से जगदर पंचायत की मुखिया आशा देवी ने सीट बचाई, अन्य 7 पुराने मुखिया चुनाव हारे।
खगड़िया के गोगरी प्रखंड की 7 पंचायतों के मतगणना के बाद एक बूथ पर पुनर्मतदान होगा। रामपुर पंचायत की बूथ नंबर 185 की ईवीएम का रिजल्ट प्रकाशन बटन काम नहीं करने के कारण रिजल्ट प्रकाशन नहीं हो पाया।