कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने आखिर भारत में भी दस्तक दे दी है। कर्नाटक में दो मरीजों में इस वायरस के लक्षण पाए गए हैं। इस बीच जयपुर में एक ही परिवार के चार लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं जो हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी की यात्रा कर लौटे थे। कोरोना के इस नए वैरिएंट को लेकर सरकार ने कोविड के नियमों में सख्ती कर दी है। केंद्र सरकार की तरफ से ओमिक्रॉन खतरे के बीच ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई है। यहां हम आपको इस नए वैरिएंट को लेकर देश में क्या हालात हैं, उसकी हर अपडेट्स दे रहे हैं-
महाराष्ट्र: ओमिक्रोन की आने की संभावना को देखते हुए नागपुर में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में इंतजाम किए जा रहे हैं। कॉलेज के सहायक प्रोफेसर ने बताया, "यहां 600 बेड तैयार हैं। 200 ICU बेड है। बच्चों के लिए 35-40 पीडियाट्रिक बेड तैयार है। ऑक्सीजन के पूरे इंतजाम किए जा चुके हैं।"
ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि यूके में नए ओमीक्रॉन वेरिएंट के आधे से अधिक पुष्ट मामले कम से कम दो टीकाकरण खुराक के बाद हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका में 16,055 नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए, जो पिछले सप्ताह से 468% अधिक है। रेड क्रॉस का कहना है कि ओमिक्रॉन वैक्सीन असमानता से खतरे का "अंतिम प्रमाण" है।