सार्स-सीओवी-2 के नये स्वरूप ओमिक्रोन को लेकर दुनियाभर में चिंताएं बढ़ गई हैं। ओमिक्रॉन के नए मामलों ने कोविड की तीसरी लहर की आशंका बढ़ा दी हैं। सरकार की तरफ से लगातार इसे रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। बढ़ती चिंताओं के बीच पुडुचेरी में कोविड वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं देशभर में रविवार को कोविड-19 के 8,895 मामले सामने आए हैं, जबकि मौतों की संख्या 2,796 दर्ज की गई।
महाराष्ट्र में कोविड 19 के ओमीक्रॉन वेरिएंट के सात नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अब तक ओमीक्रोन के कुल 8 मामले हो गए हैं। 6 के पिंपरी-चिंचवाड़ से सामने आए हैं और 1 केस पुणे से आया है। छह में से तीन नाइजीरिया से आए हैं और बाकी उनके करीबी संपर्क हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ओमीक्रोन को लेकर हम सजग है, हमने इसके लिए लगातार बैठक और हाई पॉवर कमेटी की बैठक की। सभी जगह हम रैंडम टेस्टिंग कर रहे हैं, एक दिन में हमने 25,000 टेस्टिंग का लक्ष्य रखा। हम लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।