- ED के सामने अर्पिता का खुलासा, जब्त पैसा पार्थ चटर्जी का'
- पैसे,प्रॉपर्टी की सिर्फ केयरटेकर थी, बदले में पार्थ ने बेहतर रहन-सहन दिया- अर्पिता
- अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है ईडी
West Bengal SSC Scam में हिरासत में ली गयी Arpita Mukherjee को Partha Chatterjee के सामने बिठा कर ED ने सवाल जवाब किया तो Arpita ने कहा - 'मैं सिर्फ संपत्तियों की केयरटेकर थी, बरामद हुआ पैसा Partha Chatterjee का है साथ ही साथ कहा मैं जेवेलरी पहनने के लिए इस्तेमाल करती थी।' अर्पिता जब ये खुलासे कर रही थी उसके सामने पार्थ चटर्जी को भी बैठाया गया था।
पार्थ ने दिया बेहतर रहन-सहन
अर्पिता ने ईडी से पूछताछ में ये भी खुलासा किया है कि जिस आलमारी से करोड़ों रुपये बरामद हुए उसे छूने की इजाजत नहीं थी, वह सिर्फ पैसों और संपत्तियों की केयर टेकर थी।अर्पिता ने ये जरूर कबूला की जो गहने मिले हैं उसे पहनने के लिए जरूर इस्तेमाल किए।अर्पिता ने ये भी कबूला है कि केयरटेकर के बदले पार्थ चटर्जी ने उसे बेहतर रहन-सहन दिया, इसके अलावा वो और कुछ नहीं जानती है।
ईडी की जांच में खुलासे
अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी के खिलाफ चल रही जांच में ईडी ने एक और बड़ी जब्ती की कार्रवाई की है। ED ने अर्पिता से 8 करोड़ रुपये और जब्त किे हैं.. ED ने ये 8 करोड़ रुपये अर्पिता के नियंत्रण और संचालित कंपनियों के बैंक खातों से की है। ED ने अपनी जांच में पाया है कि जिन बैन खातों से ये 8 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं उनमें बड़ी हेराफेरी पाई गई है।
करोड़ों रुपयों को लेकर ED के शिकंजे में आई पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के ड्राइवर ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। ED को जिन लग्जरी गाड़ियों में रुपयों के गायब होने का शक है उसे लेकर अर्पिता के ड्राइवर प्रणव ने कहा है कि अर्पिता के पास तीन गाड़ियां थीं जिसमें दो लग्जरी गाड़ियां पिछले तीन महीने से गायब है। वहीं ड्राइवर ने ये भी खुलासा किया है कि पार्थ चटर्जी अर्पिता मुखर्जी से जब भी मिलने आते थे उसे छुट्टी दे दी जाती थी।
Arpita Mukherjee के घर से ED को मिले सेक्स टॉय! छापेमारी में मिली डायमंड रिंग में लिखा है P