लाइव टीवी

Ayodhya Deepotsav 2021: कलयुग में त्रेता युग का नजारा, अयोध्‍या में दिवाली से पहले देखिये दीपोत्‍सव की एक झलक

Updated Oct 31, 2021 | 23:34 IST

Ayodhya Deepotsav 2021: अयोध्‍या में दीपोत्‍सव को लेकर तैयारियां जारी हैं। इसके लिए 90 हजार गांवों से दीप अयोध्‍या पहुंचेंगे। रामनगरी 12 लाख दीयों से जगमाएगी। यहां 'त्रेता' युग वाली दिवाली मनाने की तैयारी है। अयोध्‍या में दिवाली से पहले देखिये दीपोत्‍सव की एक झलक

Loading ...

अयोध्‍या : राम नगरी अयोध्‍या में इस बार भी दीपोत्‍सव को लेकर तैयारियां जोरशोर से जारी हैं। यहां एक बार फिर धूम-धाम से दीपावली मनाने की तैयारी चल रही, जिसमें 12 लाख दीपों को एक साथ प्रज्‍जवलित कर नया कीर्तिमान बनाने की योजना है। यह कार्यक्रम 3 नवंबर को शाम 6 बजे से 6:30 बजे तक होगा, जिसमें न केवल दीयों की जगमगाहट होगी, बल्कि लेजर लाइट सहित कई अन्‍य इंतजाम भी किए गए हैं। कुल मिलाकर यहां त्रेता युग वाली दीपावली मनाने की तैयारी है, जो भगवान राम के 14 साल वनवास काटकर अयोध्‍या लौटने के बाद मनाई गई थी।

श्रीराम के स्‍वागत के लिए अयोध्‍या नगरी को दुल्‍हन की तरह सजाया जा रहा है। दीपोत्‍सव के साथ-साथ भव्‍य लेजर शो का इंतजाम किया गया है। दीपोत्‍सव के दौरान राम की पैड़ी में जहां 9 लाख दीये जलाने की तैयारी है, वहीं 3 लाख दीये शहर में अलग-अलग स्‍थानों पर जलाए जाएंगे। यह अयोध्‍या में पांचवां दीपोत्‍सव होगा। इस दौरान भगवान राम के जीवन प्रसंगों को दर्शाती 11 झांकियां आकर्षण का मुख्‍य केंद्र होंगी। दीपोत्‍सव को देखने देशभर से पर्यटक अयोध्‍या पहुंचते हैं। Times Now नवभारत पर देखिये अयोध्‍या में दिवाली से पहले दीपोत्‍सव की एक झलक।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।