दो दिन पहले पुलिस ने दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर के पास गाजीपुर में बैरिकेड्स और कांटेदार हटाने शुरू कर दिए थे, कहा जा रहा था कि यह रास्ता खुलने से गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा के हजारों लोगों के साथ-साथ दिल्ली और उत्तर प्रदेश के आंतरिक इलाकों से मेरठ और उससे आगे आने-जाने वालों को मदद मिलेगी।
गौर हो कि दिल्ली पुलिस ने गुरुवार रात से ही टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर रास्ता खोलने की तैयारी शुरू कर दी थी। शुक्रवार को इसमें तेजी आई थी, काफी संख्या में पुलिसकर्मी बैरिकेड्स और कंटीली तारें हटाते नजर आए थे।
कहा जा रहा है कि बेरिकेड हटने के बाद गाजियाबाद नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए काफी राहत हो जाएगी। हाइवे बंद होने के कारण वाहनों को काफी घूम कर जाना पड़ता है।