नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को हर तरफ से समर्थन मिल रहा है। अब उन्हें शाहीनबाग वाली दादी का भी समर्थन मिल गया है। नागरिक संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ शाहीनबाग में हुए प्रदर्शन में बिलकिस दादी ने हिस्सा लिया था और वो उस प्रदर्शन की एक चेहरे के रूप में उभरी थीं। बिलकिस दादी ने कहा कि हम किसानों की बेटियां हैं, हम आज किसानों के पास जाकर उनके विरोध का समर्थन करेंगे। हम अपनी आवाज उठाएंगे, सरकार को हमारी बात सुननी चाहिए।'
TIMES NOW के साथ खास बातचीत में, बिलकिस दादी ने बताया कि वह किसानों का समर्थन क्यों करना चाहती हैं, वो क्यों उनके विरोध प्रदर्शन के दौरान उनके साथ खड़ी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह किसान की बेटी हैं और बहू हैं और वह किसानों की मदद करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को हल करने के लिए वो सरकार और किसानों से बात करेंगी।