- एकनाथ शिंदे के बगावती सुर से संकट में शिवसेना
- एकनाथ शिंदे ने 40 से अधिक विधायकों के साथ होने का किया दावा
- अयोग्यता के मामले में शिंदे कैंप को 11 जुलाई तक राहत
महाराष्ट्र की राजनीति में अनिश्चितता बरकरार है। शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता के साथ दूसरे मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने 11 जुलाई तक रोक लगाई है तो दूसरी तरफ यह जानकारी आ रही है कि शिंदे गुट और बीजेपी राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट की मांग कर सकती है। ऐसी सूरत में शिवसेना उद्धव कैंप सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है। इन सबके बीच गुवाहाटी में राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस की तरफ से पोस्टर लगाकर मांग की गई है कि महाराष्ट्र सरकार के बारे में फैसला मुंबई में होना चाहिए ना कि रैडिसन ब्लू होटल में। राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह से महाराष्ट्र की राजनीति को गुवाहाटी के जरिए संचालित करने की कोशिश की जा रही है उससे राज्य और देश का भला नहीं होने वाला है।