नई दिल्ली : कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ चुके देश में संक्रमण के मामले और मौत की संख्या लगातार बढ़ रही है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में स्थिति गंभीर हो गई है। राजधानी दिल्ली देश में कोरोना का हॉटस्पॉट के रूप में उभरी है। कई राज्यों में अस्पतालों में कोरोना बेड्स, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हो गई है। महामारी से रोजाना इतनी मौतें हो रही हैं कि शवदाह गृहों में शव जलाने की जगह नहीं बची है। लोगों को शव जलाने के लिए इंतजान करना पड़ रहा है।
बेकाबू हुई महामारी
कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए सरकार कदम उठा रही है लेकिन उसके सभी इंतजाम अभी नाकाफी साबित हो रहे हैं। कोरोना के मामलों पर नियंत्रण कब आएगा इस पर अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अप्रैल महीने के बाद रोजोना के संक्रमण के मामलों में गिरावट देखने को मिल सकती है। बीते 11 दिनों में देश में कोरोना ने संक्रमण के मामलों ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। संक्रमण के बढ़ते ये मामले बताते हैं कि महामारी बेकाबू हो चुकी है। शुक्रवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सर्वाधिक 2,17,353 मामले सामने आए। इस दौरान 1185 लोगों की मौत हुई। कोरोना से जुड़े कुछ तथ्य-
- लगातार दूसरे दिन दो लाख से ज्यादा कोरोना के केस मिले
- देश में लगातार 10वें दिन कोविड-19 संक्रमण के एक लाख से ज्यादा मामले
- लगातार छठवें दिन माहामारी की संख्या 1.5 लाख से ज्यादा
- बीते 24 घंटे में 27,30,359 लोगों का टीकाकरण
- अब तक 11, 72,23,509 लोगों को लगा कोरोना का टीका
- देश में कुल एक्टिव केस 15,69,743
पिछले 11 दिनों में देश में कोरोना केस
- 15 अप्रैल : 2,00739
- 14 अप्रैल : 1,84,372
- 13 अप्रैल : 1,61,736
- 12 अप्रैल : 1,68,912
- 11 अप्रैल : 1,52,879
- 10 अप्रैल : 1,45,384
- 9 अप्रैल : 1,31,968
- 08 अप्रैल : 1,26,789
- 07 अप्रैल : 1,15,736
- 06 अप्रैल : 96,982
- 05 अप्रैल : 1,03558
देश में पिछले 11 दिनों में कोरोना से हुई मौत की संख्या
- 15 अप्रैल : 1038
- 14 अप्रैल : 1027
- 13 अप्रैल : 879
- 12 अप्रैल : 904
- 11 अप्रैल : 839
- 10 अप्रैल : 794
- 09 अप्रैल : 780
- 08 अप्रैल : 685
- 07 अप्रैल : 630
- 06 अप्रैल : 446
- 05 अप्रैल : 478