लाइव टीवी

Chopper Crash : सीडीएस रावत की मौत, चॉपर क्रैश पर राजनाथ सिंह ने संसद में क्या कहा-Video

Updated Dec 09, 2021 | 12:11 IST

Rajnath Singh statemente on chopper crash : कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संसद में बयान दिया। रक्षा मंत्री ने लोकसभा में बताया कि सीडीएस रावत अपने तय दौरे पर थे।

Loading ...
मुख्य बातें
  • बुधवार को कुन्नूर में सीडीएस रावत को ले जाने वाला चॉपर हादसे का शिकार हो गया
  • वायु सेना के इस एमआई-17 हेलिकॉप्टर में सीडीएस रावत सहित 14 लोग सवार थे
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस चॉपर हादसे पर गुरुवार को संसद में बयान दिया

नई दिल्ली : तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ आफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) बिपिन रावत की मौत हो गई। वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर में सीडीएस रावत की पत्नी मधुलिका और सेना के अन्य 12 कर्मी सवार थे। इनमें से वायु सेना के एक अधिकारी को छोड़कर बाकी सभी 13 लोगों की मौत हो चुकी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को इस चॉपर हादसे पर आधिकारिक जानकारी संसद को दी। रक्षा मंत्री ने लोकसभा को बताया कि सीडीएस रावत का यह दौरा पहले से तय था। इस हादसे की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। रक्षा मंत्री ने कहा कि इस घटना की जांच एयर मार्शल मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में तीनों सेनाओं का एक दल कर रहा है।

राजनाथ सिंह ने लोकसभा को बताया-

  • सीडीएस जनरल रावत अपने तय दौरे पर थे
  • रावत के हेलिकॉप्टर ने 11-48 बजे सुलूर से उड़ान भरी 
  • दिन के 12.08 बजे चॉपर का संपर्क टूट गया
  • इस हेलिकॉप्टर को 12.15 बजे वेलिंग्टन में लैंड करना था
  • इस चापर में रावत, उनकी पत्नी सहित 14 लोग सवार थे 
  • हादसे में एक को छोड़कर बाकी 13 लोगों की मौत हुई
  • दुर्घटना की सूचना मिलने पर बचाव दल मौके पर पहुंचा
  • आज दिल्ली लाए जाएंगे पार्थिव शरीर
  • हादसे की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है
  • हादसे की जांच कल से शुरू हो गई है  
  • जांच दल का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेन्द्र सिंह करेंगे 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।