- भारत-पाकिस्तान टी20 मैच के दौरान पाकिस्तान जिंदा बाद के नारे लगे।
- अनन्या ने भारत विरोधी नारे लगाने वालों को रोकने की कोशिश की।
- उसके बाद से अनन्या जामवाल को धमकियां मिलने लगीं।
धाकड़ EXCLUSIVE में आज हम आपको मिलवाते हैं अन्न्या जामवाल से। अनन्या जामवाल कश्मीर में मेडिकल स्टूडेंट हैं। भारत-पाकिस्तान मैच के दिन अनन्या ने भारत विरोधी नारे लगाने वालों को रोकने की कोशिश की उसके बाद से अनन्या जामवाल को धमकियां मिलने लगीं। अनन्या को पुलिस का इनफॉर्मर कहा जाने लगा लेकिन अनन्या जामवाल ना डरीं। ना टूटीं। धमकी देने वालों के खिलाफ जंग छेड़ दी। आज अनन्या जामवाल खुद हमारे साथ हैं...
अनन्या जामवाल की देशद्रोहियों से सीधी जंग TIMES NOW नवभारत पर अनन्या जामवाल सुनें। देशविरोधियों की हिटलिस्ट में अनन्या जामवाल हैं। अनन्या जामवाल में आप देशभक्ति का जज्बा देखेंगे। देशद्रोहियों को आज अनन्या देशभक्ति सिखाएगी।