झारखंड की IAS अधिकारी पूजा सिंघल ED की छापेमारी के बाद अब सीबीआई की रडार पर हैं। सीबीआई पूजा सिंघल की जांच कर सकती है। ED आय से अधिक संपत्ति में के मामले में सीबीआई को केस दर्ज करने के लिए कहा है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा है कि झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल और उनके पति को उनके बैंक खातों में वेतन के अतिरिक्त 1.43 करोड़ रुपए की भारी मात्रा में नकद राशि मिली थी। ईडी के अनुसार अनियमितता के आरोपों का सामना कर रहीं सिंघल को राज्य के विभिन्न जिलों की जिलाधिकारी के रूप में तैनाती के दौरान यह रकम मिली। ईडी ने रांची में धन शोधन रोकथाम कानून के तहत मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत को यह भी बताया कि सिंघल ने कथित तौर पर अपने निजी खाते से 16.57 लाख रुपये अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) सुमन कुमार के नियंत्रण वाले खाते में स्थानांतरित किए।
कुमार को शनिवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) के धन के कथित धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार किया गया। ईडी ने कहा कि उसने चार्टर्ड अकाउंटेंट के आवासीय और कार्यालय परिसर से 17.79 करोड़ रुपए से अधिक नकदी जब्त की है। इन छापों के बाद कुल 19.31 करोड़ रुपए की नकदी जब्त हुई है।
आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल का विवादों में रहा है सफर, अब ईडी और जांच एंजेसियों के घेरे में हैं