Hindi Samachar 8 May: बंगाल की खाड़ी में रविवार को दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र के ऊपर बना गहरा दबाव वाला क्षेत्र बीते छह घंटों के दौरान 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ चक्रवाती तूफान 'असानी' में बदलकर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की दिशा में बढ़ गया। भारत में कोविड-19 के 3,451 नए मामले आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,02,194 पर पहुंच गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 20,635 हो गई। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जिनमें लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
हिमाचल प्रदेश: धर्मशाला में विधानसभा के मेन गेट और चारदीवारी पर लगाए गए खालिस्तान के झंडे
हिमाचल के धर्मशाला में उस समय हड़कंप मच गया जब विधानसभा भवन के बाहर खालिस्तानी झंडे नजर आए। इन झंडों पर खालिस्तान लिखा हुआ था। पुलिस फिलहाल इस घटना की जांच में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर
अस्पताल से बाहर आते ही नवनीत राणा ने दिया उद्धव ठाकरे को चेलैंज, बोलीं- हिम्मत है तो मेरे सामने लड़कर दिखाइए
काफी दिन जेल में और उसके बाद अस्पताल में भर्ती रहने के बाद नवनीत राणा अस्पताल से बाहर आ गई हैं। अगर भगवान राम औऱ हनुमान का नाम लेना गुनाह है तो 14 दिन क्या 14 साल जेल में रहने को तैयार हूं। पढ़ें पूरी खबर
Asani Cyclone: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान ‘असानी', अगले 24 घंटे में लेगा विकराल रूप
बंगाल की खाड़ी में रविवार को दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र के ऊपर बना गहरा दबाव वाला क्षेत्र बीते छह घंटों के दौरान 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ चक्रवाती तूफान ‘असानी’ में बदलकर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की दिशा में बढ़ गया। पढ़ें पूरी खबर
यूपीए सरकार में 2 सिलेंडर मिलते थे उतने में अब 1 सिलेंडर मिलते हैं, राहुल गांधी ने की LPG कीमतों की तुलना
एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यूपीए के शासनकाल में दो सिलेंडर मिलते थे जितनी कीमत पर अब एक सिलेंडर मिलते हैं। पढ़ें पूरी खबर
आधार कार्ड अगर खो गया है तो महज 50 रूपये में पायें नया PVC कार्ड, ये है तरीका
आधार कार्ड (Aadhar card) हर व्यक्ति की पहचान बन चुका है। सरकारी से लेकर प्राइवेट दफ्तर तक में भी आधार कार्ड मांगा जाता है। हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि आप इस जरूरी आईडी प्रूफ को साथ लेकर जाना भूल जाते हैं या कहीं खो जाता है। पढ़ें पूरी खबर
नहीं थम रहा विराट कोहली के बल्ले का बुरा दौर, सीजन में तीसरी बार बनाया 'गोल्डन डक'
विराट कोहली आईपीएल के एक सीजन में तीन बार गोल्डन डक पर आउट होने वाले आरसीबी के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रविवार को हैदराबाद के खिलाफ पारी की पहली गेंद पर वो आउट हुए। पढ़ें पूरी खबर
तैमूर अली खान और जेह के साथ पूल में उतरी करीना कपूर, मदर्स डे पर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
दुनिया भर में आठ मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है। बी टाउन में भी मदर्स डे धूमधाम से मनाया जा रहा है। सेलेब्स जहां अपनी मम्मी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। वहीं, कुछ इस मौके पर अपने बच्चों के साथ वक्त बिता रहे हैं। करीना कपूर ने अपने दोनों बेटे जेह और तैमूर अली खान के साथ फोटोज शेयर की है। पढ़ें पूरी खबर