- अदालती आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे
- एक पक्ष को कोर्ट कमिश्नर की भूमिका पर ऐतराज
- अदालत ने 10 मई तक सर्वे पूरा करने की दिया था निर्देश
वाराणसी की अदालत के आदेश पर कोर्ट कमिश्नर ने काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का दौरा किया। लेकिन कोर्ट कमिश्नर की भूमिका पर एक पक्ष को ऐतराज है। मस्जिद से जुड़ी कमेटी ने कोर्ट कमिश्नर को बदलने की अपील की है हालांकि हिंदू पक्ष का कहना है कि उसे ऐतराज नहीं है। इस विषय पर मंगलवार दोपहर 2 बजे सुनवाई होनी है। बता दें कि अदालत ने 10 मई तक कोर्ट कमिश्नर को आदेश दिया था कि वो सर्वे से संबंधित रिपोर्ट अदालत में पेश करें। मस्जिद से जुड़ पक्षों का कहना है कि कोर्ट कमिश्रर जिस तरह से सर्वे को अंजाम दे रहे हैं उससे पता चलता है कि वो किसी एक विशेष समूह के प्रति ज्यादा सहानुभूति रखते हैं।
अयोध्या से अलग है ज्ञानवापी मस्जिद विवाद ! जानें 31 साल पुराने विशेष कानून से कनेक्शन